Taj Mahal Free Entry: ताज महल में मिलेगी फ्री एंट्री! जानिए कब तक मिलेगा लाभ

Taj Mahal Free Entry: ताज महल में मिलेगी फ्री एंट्री! जानिए कब तक मिलेगा लाभ free-entry-will-be-available-in-taj-mahal-know-how-long-you-will-get-the-benefit

Taj Mahal Free Entry: ताज महल में मिलेगी फ्री एंट्री! जानिए कब तक मिलेगा लाभ

आगरा। अगर आप सात अजूबों में शुमार आगरा का ताज महल घुमने का प्लान बना रहे हैं, तो ये खबर आपके बड़े काम की रहने वाली है।

दरअसल पर्यटकों को 27, 28 फरवरी और 1 मार्च को ताजमहल में नि:शुल्क प्रवेश मिलेगा। पांचवें मुगल बादशाह शाहजहां के 367 उर्स के मौके पर यह फैसला लिया गया है। इसके लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने आदेश भी जारी कर दिया है।शाहजहां और मुमताज की कब्रों को केवल उर्स के मौके पर ही खोला जाता है।

आर्कियोलॉजिस्ट ऑफ एएसआई के अधीक्षक (आगरा सर्कल) राज कुमार पटेल ने बताया कि शाहजहां के वार्षिक उर्स के अवसर पर ताजमहल में 27, 28 और 1 मार्च को पर्यटकों के लिए नि:शुल्क प्रवेश होगा। उन्होंने बताया कि 27 और 28 फरवरी को दोपहर दो बजे से सूर्यास्त तक पर्यटकों की फ्री एंट्री होगी जबकि एक मार्च को सूर्योदय से सूर्यास्त तक नि:शुल्क प्रवेश मिलेगा। इस दौरान हम कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करेंगे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article