पंजाब। Free Electricity Scheme: हाल ही में पंजाब की भगवंंत मान सरकार द्वारा शुरू की गई मुफ्त फ्री (Free Electricity) की योजना में बड़ा बदलाव सामने आया है जहां पर सरकार ने बदलाव कर एक जुलाई से हर बिल में 600 यूनिट मुफ्त बिजली स्कीम में सरकार ने कुछ शर्तें हटा दी हैं। जिसमें जनरल कैटेगरी को बड़ा झटका दिया है।
पहले क्या था, अब क्या होगा
आपको बताते चलें कि, सीएम भगवंत मान द्वारा फ्री बिजली योजना को लेकर दावा किया गया था कि, पंजाब में हर वर्ग के 1 किलोवाट कनेक्शन को 600 यूनिट बिजली पूरी तरह मुफ्त रहेगी। इससे ज्यादा बिल आया तो लोगों को अतिरिक्त यूनिट का ही बिल देना होगा। अगर कनेक्शन एक किलोवाट से ज्यादा है तो फिर 600 से ज्यादा यूनिट खर्च होने पर उन्हें पूरा बिल चुकाना होगा। जिसके चलते इस योजना में हर वर्ग को फायदा दिए जानें की बात कही गई थी। लेकिन अब इस योजना में बदलाव किया गया है कि, पंजाब में अनुसूचित जाति(SC), पिछड़ी श्रेणी (BC) और फ्रीडम फाइटर को फायदा होगा। उनका कनेक्शन चाहे जितने भी किलोवाट का हो, उन्हें हर हाल में 600 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी। वहीं पर इसे लेकर जनरल कैटेगरी के बीपीएल परिवारों को इस योजना से दूर रखा गया है।
सीएम मान दे चुके है बयान
आपको बताते चलें कि, योजना को लेकर सीएम भगवंत मान का बयान सामने आया था, जिसमें कहा गया कि, एससी, बीसी, फ्रीडम फाइटर और बीपीएल परिवारों को 600 यूनिट हर बिल में माफ होंगी। इसके अतिरिक्त खर्च हुई यूनिट का बिल देना होगा। हालांकि जनरल वर्ग को लेकर कुछ नहीं कहा था।