चंडीगढ़। अमृतसर का स्वर्ण मंदिर से गुरबानी का ‘नि:शुल्क प्रसारण’ सुनिश्चित करने के लिए पंजाब विधानसभा में मंगलवार को सिख गुरुद्वारा (संशोधन) विधेयक, 2023 पेश किया गया। इसके बाद इस विधेयक पर चर्चा की गई। सदन में विधेयक पेश किए जाने के बाद उस पर चर्चा हुई, जिसके बाद उसे पारित कर दिया गया।
1925 में संशोधन को दी थी मंजूरी
इससे पहले सोमवार को पंजाब मंत्रिमंडल ने स्वर्ण मंदिर यानी श्री हरमंदिर साहिब से गुरबानी का नि:शुल्क सीधा प्रसारण सुनिश्चित करने के लिए ब्रिटिश काल के सिख गुरुद्वारा अधिनियम, 1925 में संशोधन को मंजूरी दी थी। सिख गुरुओं और गुरु ग्रंथ साहिब के अन्य लेखकों की विभिन्न रचनाओं को ‘गुरबानी’ कहा जाता है।
वर्तमान में गुरबानी का प्रसारण ‘पीटीसी’ करता
वर्तमान में, स्वर्ण मंदिर से गुरबानी का प्रसारण ‘पीटीसी’ करता है, जो एक निजी चैनल है। इस चैनल को अक्सर शिरोमणि अकाली दल के बादल परिवार से संबद्ध किया जाता है।
Jagannath Rath Yatra:आखिर क्यों निकलती है जगन्नाथ रथयात्रा? इस वजह से जाते है मौसी के घर भगवान
बहरहाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगंवत मान ने कहा कि राज्य सरकार इस अधिनियम में संशोधन करने में पूरी तरह से सक्षम है क्योंकि उच्चतम न्यायालय हरियाणा के लिए एक अलग गुरुद्वारा कमेटी के मुद्दे पर पहले ही फैसला सुना चुका है कि यह अधिनियम कोई अंतर-राज्य अधिनियम नहीं, बल्कि एक राज्य अधिनियम है।
संसद द्वारा ही संशोधित
सिखों के शीर्ष धार्मिक निकाय ‘शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी’ (एसजीपीसी) ने आम आदमी पार्टी (आप) सरकार के इस कदम का विरोध करते हुए कहा था कि 1925 का अधिनियम एक केंद्रीय कानून है और इसे केवल संसद द्वारा ही संशोधित किया जा सकता है।
ये भी पढ़े:
Bihar Police Vacancy 2023: बिहार कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन शुरू, जानें कब तक कर सकते हैं आवेदन
Bihar Police Vacancy 2023: बिहार कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन शुरू, जानें कब तक कर सकते हैं आवेदन