Freddy Release Date: दिसंबर में आने वाले ही कार्तिक आर्यन की फिल्म ! मिलेगा डिजीटल प्लेटफॉर्म

Freddy Release Date: दिसंबर में आने वाले ही कार्तिक आर्यन की फिल्म ! मिलेगा डिजीटल प्लेटफॉर्म

मुंबई। Freddy Release Date  बालाजी टेलीफिल्म्स और नॉर्दर्न लाइट्स फिल्म्स द्वारा निर्मित अभिनेता कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘फ्रेडी’ दो दिसंबर को ‘ऑवर द टॉप’ (ओटीटी) मंच डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ होगी। निर्माताओं ने सोमवार को यह जानकारी दी। फिल्म का निर्देशन शशांक घोष ने किया है।

इन फिल्मो का किया निर्देशन

अतीत में उन्होंने ‘खूबसूरत’, ‘वीरे दी वेडिंग’ और ‘प्लान ए प्लान बी’ का भी निर्देशन किया था। अभिनेता आर्यन ने कहा कि फिल्म की पटकथा और किरदार जटिल है और इस भूमिका के लिए उन्हें कड़ी मेहनत करनी पड़ी। अभिनेता ने एक बयान में कहा, ‘‘किरदार की तैयारी शारीरिक और मानसिक रूप से भी की गई। किरदार ने मेरे शिल्प के एक अलग पक्ष का पता लगाने में मदद की और मुझे एक अभिनेता के रूप में हर कदम पर अपनी क्षमताओं को चुनौती देने के लिए प्रोत्साहित किया।’’ फिल्म की निर्माता एकता आर कपूर ने कहा कि ‘फ्रेडी’ आर्यन को एक नये अ‍वतार में पेश करेगी।

[video width="640" height="360" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2022/11/8ybLOJquGCo4ER5p-1.mp4"][/video]

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article