Freddy: अभिनेता कार्तिक आर्यन ने पूरी की फिल्म की शूटिंग, शेयर किया पोस्ट

Freddy: अभिनेता कार्तिक आर्यन ने पूरी की फिल्म की शूटिंग, शेयर किया पोस्ट Freddy: Actor Kartik Aaryan completes the shooting of the film, shared the post

'दोस्ताना 2' के बाद 'रेड चिलीज' की फिल्म से बाहर हुए कार्तिक आर्यन, जानिए क्या हैं मामला

मुंबई। अभिनेता कार्तिक आर्यन ने अपनी आने वाली फिल्म ‘फ्रेडी’ की शूटिंग पूरी कर ली है। अभिनेता ने बृहस्पतिवार को इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी दी। कुछ तस्वीरें साझा करते हुए उन्होंने लिखा, ‘‘ शूटिंग पूरी हो गई है। यह किरदार हमेशा मेरे साथ एक साये की तरह रहेगा। ‘फ्रेडी’ सिनेमाघरों में रिलीज होगी।’’

[caption id="attachment_80700" align="alignnone" width="546"]FREDDY FREDDY[/caption]

निर्देशक शशांक घोष की इस फिल्म में अदाकारा आलिया एफ भी नजर आएंगी। एकता कपूर के ‘बालाजी टेलीफिल्म्स’ और जय शेवकरमणि के ‘नॉर्दर्न लाइट्स फिल्म्स’ के बैनर तले फिल्म का निर्माण किया जा रहा है। फिल्म ‘फ्रेडी’ के अलावा आर्यन की आने वाली फिल्मों में ‘धमाका’, ‘भूल भुलैया2’ और ‘कैप्टन इंडिया’ शामिल हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article