Advertisment

CG Online Fraud: जालसाजों ने CA और ठेकेदार को बनाया शिकार, Share Market के नाम पर करोड़ों की ठगी

CG Online Fraud: जालसाजों ने CA और ठेकेदार को बनाया शिकार, Share Market के नाम पर करोड़ों की ठगी, जांच की गई शुरू

author-image
Sanjeet Kumar
CG Online Fraud

CG Online Fraud

CG Online Fraud: छत्‍तीसगढ़ में ठगी के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं। अब फिर से राजधानी रायपुर में दो बड़े मामले ठगी के सामने आए हैं। जहां एक चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) और ठेकेदार से करोड़ों रुपए की ठगी की गई है।

Advertisment

ठगों ने दोगुना राशि (CG Online Fraud) का मुनाफा दिलाने का झांसा दिया। इस झांसे में दोनों आ गए और करोड़ों रुपए गंवा दिए। पीड़ितों ने इस मामले में थाने में शिकायत कराई है। शिकायत के बाद साइबर सेल इस धोखाधड़ी के मामले की जांच में जुट गई है। मामला तेलीबांधा थाने का है।

CA से की 1.39 करोड़ रुपए की ठगी

जानकारी के अनुसार जीवन विहार कॉलोनी के रहने वाले चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) नवीन कुमार के साथ 1 करोड़ 39 लाख 15 हजार रुपए की धोखाधड़ी (CG Online Fraud) हुई है। नवीन ने इसकी शिकायत की है, इसमें जानकारी दी कि ऋतु वोहरा और मधु शाह नाम की दो महिलाओं ने उन्‍हें फोन किया था।

इन महिलाओं ने खुद को SMC Global Security की प्रतिनिधि बताया था। उन्‍होंने शेयर मार्केट (CG Online Fraud) में निवेश कर ज्‍यादा मुनाफा कमाने का दावा किया। इस दौरान ग्रुप संचालक अजय गर्ग, मधु शाह, और सुखविंदर सिंह समेत चार अन्‍य ने नवीन से व्हाट्सएप के माध्‍यम से चैट की। इसके साथ ही निवेश के लिए झांसे में लिया।

Advertisment

इसके बाद झांसे में आकर नवीन ने अलग-अलग माध्‍यम से 1.39 करोड़ रुपए जमा करा दिए। लेकिन CA को यह रकम वापस नहीं मिली। इस पर साइबर थाने में इसकी शिकायत की।

ये खबर भी पढ़ें: IIFA 2024 इवेंट में साउथ एक्टर ने छुए Shah Rukh Khan और Karan Johar के पैर, Video वायरल!

ठेकेदार से ठग लिए 27 लाख रुपए

इधर दूसरे मामले में ऐश्वर्या एंपायर के रहने वाले ठेकेदार निशांत जैन ने 27 लाख 60 हजार रुपए गंवा (CG Online Fraud) दिए। उनके साथ भी धोखाधड़ी हुई है। निशांत जैन ने थाने में शिकायत की है कि 16 अगस्त को आयुषी पोखरियाल नाम की महिला ने खुद को SMC Global Securities की कर्मचारी बताया।

Advertisment

उक्‍त कंपनी की कर्मचारी बनकर बात की और शेयर बाजार में निवेश के जरिए दोगुना मुनाफा दिलाने का लालच दिया और इन्वेस्टमेंट के लिए कहा। इस पर निशांत को SMC Global Security 12 और VIP 201 ग्रुप में जुड़वाया गया। जहां SMC pro ऐप डाउनलोड करया। जहां सेबी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट और अकाउंट की जानकारी दी।

इस पर ठेकेदार ने मुनाफा होने का भरोसा कर RTGS के माध्यम से कुल 29 लाख 60 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। इस पर 2 लाख रुपए निकाल कर कुल 27 लाख 70 हजार रुपए की धोखाधड़ी की गई। जब निशांत ने संबंधित कंपनी के कस्टमर केयर से संपर्क किया, तो उससे 1 करोड़ रुपए की मांगे गए। ठगी महसूस होने पर निशांत ने थाने पहुंचकर धोखाधड़ी होने की शिकायत दर्ज कराई है।

ये खबर भी पढ़ें: Bilaspur High Court: हाईकोर्ट में अजीबोगरीब याचिका; जालसाज, ठग और धोखाधड़ी करने वालों को नटवर लाल नहीं कहा जाए

Advertisment
chhattisgarh news hindi news CG news Bansal News Share Market CG Online Fraud Fraudsters cheated CA Fraudsters cheated contractor Online Fraud in Raipur
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें