/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/bvcxxxxxxxxxxx.jpg)
Umesh Yadav: भारतीय तेज गेंदबाज उमेश (Umesh Yadav) के साथ धोखाधड़ी होने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि जमीन खरीदी के नाम पर 44 लाख रूपए की ठगी क्रिकेटर यादव के साथ की गई है। खास बात यह है कि धोखाधड़ी का आरोप उनके दोस्त और पूर्व मैनेजर शैलेश ठाकरे पर लगा है। इस मामले को लेकर उमेश ने नागपुर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।
जानें क्या था मामला
क्रिकेटर उमेश यादव ने जमीन खरीदने के लिए अपने दोस्त और पूर्व मैनेजर शैलेश ठाकरे को 44 लाख रूपए दिए थे। बताया जा रहा है कि जमीन का प्लॉट महाराष्ट्र के नागपुर में खरीदा जाना था। लेकिन पूर्व मैनेजर शैलेश ने यादव के नाम पर संपत्ति खरीदने की बजाए खुद के नाम पर ही जमीन की रजिस्ट्री करवा ली। जैसे ही उमेश यादव को पता चला उन्होंने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करवाई।
विश्वासघात और धोखाधड़ी का मामला दर्ज
डीसीपी नागपुर अश्विनी पाटिल ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा, "शैलेश ठाकरे ने यादव के नाम पर एक संपत्ति खरीदने के लिए 44 लाख रुपये लेने के बाद क्रिकेटर उमेश यादव को धोखा दिया। आईपीसी की धारा 406 और 420 के तहत आपराधिक विश्वासघात और धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।" आरोपी मैनेजर की तलाश की जा रही है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us