हाइलाइट्स
-
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट दिलाने का झांसा
-
प्रोजेक्ट के लिए मांगे 15 करोड़ रूपए
-
पिछली कांग्रेस सरकार में हुई ठगी
Chhattisgarh Fraud News: खुद को मुख्यमंत्री का करीबी बताकर एक ठेकेदार से 15 करोड़ की ठगी कर ली। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट और सरकारी बिल्डिंग निर्माण के 500 करोड़ का ठेका दिलाने के नाम पर यह ठगी की गई है। इस मामले में ठेका दिलाने का झांसा देकर 15 करोड़ की ठगी करने वाले बिलासपुर के कारोबारी केके श्रीवास्तव पर एफआईआर दर्ज की गई है।
जानकारी के अनुसार दिल्ली के रावत एसोसिएट के मालिक अर्जुन रावत ने रिपोर्ट (Chhattisgarh Fraud News) दर्ज कराई है। इसमें उन्होंने बताया कि उनकी कंपनी हाईवे कंस्ट्रक्शन, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट और सरकारी बिल्डिंग का निर्माण के प्रोजेक्ट पर काम करती है। 2023 में वे गुरु आचार्य प्रमोद कृष्णन के साथ रायपुर आए थे। आचार्य उनको यहां लेकर आए थे। जहां उन्होंने अर्जुन रावत की मुलाकात बिलासपुर निवासी केके श्रीवास्तव से कराई थी।
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट दिलाने का झांसा
आचार्य ने कहा कि केके श्रीवास्तव की सरकार में अच्छी पैठ है। इनके माध्यम से स्मार्ट सिटी में बड़ा काम मिल जाएगा। पुलिस ने जानकारी दी कि अर्जुन रायपुर में केके श्रीवास्तव के ऑफिस लाभांडी पहुंचे थे। रावत को जानकारी मिली कि रायपुर स्मार्ट सिटी का प्रोजेक्ट छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Fraud News) सरकार के एक मंत्री के भाई को दिया गया है।
ये खबर भी पढ़ें: PCOS Diet Plan: महिलाओं के लिए PCOS में वजन कम करने का डाइट प्लान; PCOS के लक्षण और ट्रीटमेंट जानें
सरकार को देना होगा 15 करोड़
जानकारी के अनुसार रावत को जानकारी दी गई कि मंत्री के भाई को जो प्रोजेक्ट (Chhattisgarh Fraud News) मिला है वह 500 करोड़ का है। वे इस प्रोजेक्ट को सबलेट कराना चाहते हैं।
इसके लिए सरकार को 15 करोड़ रुपए देना पड़ेगा। अर्जुन ने उनकी बातों पर भरोसा किया और अलग-अलग खातों में 10 से 17 जुलाई 2023 के बीच 15 करोड़ रुपए जमा करा दिए थे। रुपए देने के बाद श्रीवास्तव ने कोई ठेका नहीं दिलाया। तेलीबांधा पुलिस ने इस मामले में केके और कंचन श्रीवास्तव पर एफआईआर दर्ज की है।