Advertisment

मुंगेली धान खरीदी केंद्र पर फर्जीवाड़ा: पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर 3 प्रभारियों को किया अरेस्‍ट, 55 लाख का घोटाला उजागर

Chhattisgarh Paddy Scam: मुंगेली धान खरीदी केंद्र पर फर्जीवाड़ा, पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर 3 प्रभारियों को किया अरेस्‍ट, 55 लाख का घोटाला उजागर

author-image
Sanjeet Kumar
Chhattisgarh Paddy Scam

Chhattisgarh Paddy Scam

Chhattisgarh Paddy Scam: छत्‍तीसगढ़ रायपुर संभाग के मुंगेली जिले में बड़ा धान खरीदी फर्जीवाड़ा हुआ है। इसका खुलासा होने के बाद जिले के तीन अलग-अलग धान खरीदी केंद्र प्रभारी को पुलिस ने अरेस्‍ट किया है। इन केंद्र प्रभारियों ने करीब 55 लाख रुपए का फर्जीवाड्रा किया है।

Advertisment

मुंगेली जिले में धान उपार्जन के फर्जीवाड़ा मामले में ग्राम सिंघनपुरी धान खरीदी (Chhattisgarh Paddy Scam) केंद्र प्रभारी होरीलाल जायसवाल, पथरिया ग्राम जुनवानी धान उपार्जन केन्द्र प्रभारी भीखम वर्मा व ग्राम विचारपुर (शुक्लाभाठा) धान उपार्जन केन्द्र प्रभारी बेदप्रकाश गबेल ने फर्जीवाड़ा किया। यह आरोप उन पर लगे हैं, जिन पर संबंधित थानों में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने तीनों को अरेस्‍ट कर लिया है।

सिंघनपुर उपार्जन केंद्र पर ये मिली गड़बड़ी

Scam at paddy procurement center in Mungeli

मुंगेली जिले के ग्राम सिंघनपुरी धान खरीदी केंद्र पर उपार्जन (Chhattisgarh Paddy Scam) सत्र 2023-2024 में 68958.40 क्विंटल धान कुल खरीदी गई थी। इसमें से 59096.51 क्विंटल परिदान कर दिया गया। इसके बाद 9861.89 क्विंटल धान शेष रहना चाहिए थी, लेकिन जब इसका भौतिक सत्यापन किया गया तो 9043.20 क्विंटल धान रखी हुई थी। ऐसे में कुल 818.69 क्विंटल धान कीमत 25,37,939 रुपए कम पाई गई। इस पर होरीलाल जायसवाल के खिलाफ थाना लालपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई।

जुनवानी में प्रभारी ने गायब कर दी धान

इधर धान पथरिया ग्राम जुनवानी (Chhattisgarh Paddy Scam) के धान उपार्जन केन्द्र में सत्र 2023-2024 में 69797.60 क्विंटल धान की खरीदी की गई थी। इसमें से 52331.32 क्विंटल की परिदान किया गया। इसके बाद यहां 17466.28 क्विंटल धान होना थी। जहां जब सत्‍यापन किया गया तो 17109.30 क्विंटल शेष था। वहीं 356.18 क्विंटल धान कम पाया, जिसकी कीमत करीब 11,04,158 रुपए आंकी गई है।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: फेमिना मिस इंडिया निकिता पोरवाल पहुंचीं इंदौर: मंत्री सिलावट ने किया एयरपोर्ट पर स्वागत, उज्‍जैन में करेंगी रोड शो

18.72 लाख का हुआ फर्जीवाड़ा

इसी तरह मुंगेली जिले के ही ग्राम विचारपुर (शुक्लाभाठा) में सत्र 2023-2024 में 604 क्विंटल मोटा धान (Chhattisgarh Paddy Scam), जिसकी कीमत 18,72,400 रुपए है का  फर्जीवाड़ा सामने आया है। इस राशि का गबन करने की कोशिश की गई है। इस पर बेदप्रकाश गबेल के विरूद्ध थाना पथरिया में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

ये खबर भी पढ़ें: रायपुर दक्षिण उपचुनाव: विधानसभा की हार-जीत तय करेगी 19 वार्डों के पार्षदों का भविष्‍य, निकाय चुनाव की तैयारी भी शुरू

Advertisment
chhattisgarh news hindi news CG news Bansal News CG Politics raipur police cg politics news Fraud in Mungeli paddy procurement center Raipur police arrested center in-charges mungeli paddy scam mungeli paddy scam in mungeli Chhattisgarh Paddy Scam
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें