हाइलाइट्स:
-
फ्रांस में वैज्ञानिकों ने जारी की रिपोर्ट
-
13 साल तक के बच्चों को न दें मोबाइल
-
18 साल तक के बच्चों को यूज न करने दें सोशल मीडिया
Harmful effect of Smartphones: आजकल मोबाइल फोन रोजमर्रा के जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है। हर उम्र के लोगों को मोबाइल फोन (Harmful effect of Smartphones) की एक लत सी लग गई है, या फिर यूं कहें कि मोबाइल के बिना अब कोई काम ही नहीं होता है।
आज के समय में लोग खासकर युवा मोबाइल (Harmful effect of Mobile) में इंस्टाग्राम, स्नैपचैट आदि जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का बहुत यूज करते हैं। मोबाइल फोन (Harmful effect of Smartphones) का सबसे ज्यादा प्रभाव बच्चों पर पड़ता है।
आजकल बच्चों के पैदा होने के बाद से ही उनके हाथों में मोबाइल फोन थमा दिया जाता है। बचपन से ही बच्चों को खाना खाते समय फोन देखने की आदत डाल दी जाती है।
फोन या टीवी पर देखते हुए बच्चे खाना खा लेते हैं। लेकिन ये आदत बच्चों के स्वास्थ्य के लिए अच्छी नहीं है।
13 साल तक के बच्चों को न दें स्मार्टफोन
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने द्वारा गठित विशेषज्ञों की रिपोर्ट में एक सिफारिश की गई है। इसमें कहा गया है कि बच्चों को 13 साल की उम्र तक स्मार्टफोन (Harmful effect of Smartphones) नहीं देना चाहिए। इसके अलावा उनके इंस्टाग्राम, स्नैपचैट आदि जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के इस्तेमाल पर पूरी तरह से रोक लगा देनी चाहिए।
फ्रांस में ये रिपोर्ट तीन महीने की रिसर्च के बाद तैयार की गई है। इस रिपोर्ट के मुकाबिक तीन साल तक के बच्चों को टेलीविजन समेत किसी भी तरह की स्क्रीन के संपर्क से दूर रखना चाहिए।
इसके अलावा 11 साल तक के बच्चों को किसी भी तरह के फोन से दूर रखना चाहिए। यदि इस उम्र के बच्चों को आप मोबाइल फोन (Harmful effect of Smartphones) दे रहे हैं, तो ध्यान रखें कि इसमें इंटनेट कनेक्ट न हो।
वहीं, 18 साल तक के बच्चों को सोशल मीडिया यूज करने से मना करना चाहिए।
इस रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि टेक्नोलॉजी के आने की वजह से बच्चों पर नकारात्म प्रभाव पड़ रहा है। इसकी वजह से मार्केट में बच्चे वस्तु बन रहे हैं। ऐसे में उन्हें इस वस्तु की तरह इस्तेमाल किए जाने से बचाने की जरूरत है। कंपनियां अपने फायदे के लिए बच्चों और पेरेंट्स का एक तरीके से इस्तेमाल करती हैं।
ये भी पढ़ें…