Frame-Disney 100 Edition TV: सैमसंग ने इस खास मौके पर पेश की नई स्पेशल एडिशन टीवी, जानें कीमत और फीचर्स

डिज्नी की 100वीं एनिवर्सरी के मौके पर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड सैमसंग ने Frame-Disney 100 Edition TV को लॉन्च कर दिया है।

Frame-Disney 100 Edition TV: सैमसंग ने इस खास मौके पर पेश की नई स्पेशल एडिशन टीवी, जानें कीमत और फीचर्स

Frame-Disney 100 Edition TV: डिज्नी की 100वीं एनिवर्सरी के मौके पर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड सैमसंग ने Frame-Disney 100 Edition TV को लॉन्च कर दिया है। लिमिटेड एडिशन टीवी को डिज्नी के साथ भागीदारी में लॉन्च किया गया है। टीवी के कई दमदार फीचर्स से लैस किया गया है।

आइए जानते हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में- टीवी को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा।

स्पेसिफिकेशन

सैमसंग फ्रेम डिज्नी 100 एडिशन टीवी को 4K QLED रिजॉल्शून के साथ पेश किया गया है।

स्क्रीन के साथ 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट मिलता है। टीवी के साथ HDR 10+ और प्लैटिनम सिल्वर मेटल बेजेल्स का सपोर्ट दिया गया है।

टीवी के साथ Quantum 4K प्रोसेसर मिलता है।  टीवी के साथ एक सोलर सेल रिमोट भी मिलता है, जो डिज्नी मिकी माउस से प्रेरित है।

साउंड क्वालिटी

टीवी के साउंड आउटपुट की बात करें तो इसके साथ 2 चैनल 40 वाट स्पीकर मिलते हैं।

डिस्प्ले

इन 4K QLED टीवी को 55, 65, और 75 इंच स्क्रीन साइज में पेश किया गया है।

फ्रेम डिज्नी 100 एडिशन टीवी को तीन डिस्प्ले साइज-55 इंच, 65 इंच और 75 इंच में पेश किया गया है।

कीमत

टीवी की 55 इंच मॉडल के लिए शुरुआती कीमत करीब 1,40,000 रुपये है।

वहीं 65 इंच वेरियंट की कीमत 1,81,500 रुपये और 75 इंच स्क्रीन साइज की कीमत 2,64,400 रुपये रखी गई है।

ये भी पढ़ें:

CAG Recruitment 2023: भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक ने प्रशासनिक सहायक के पदों पर निकाली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

World Badminton Championship 2023: प्रणय ने मेडल पक्का किया, सात्विक, चिराग क्वार्टर फाइनल में हारे

MP Elections 2023: दतिया विधानसभा चुनाव पर रहेगी राजनैतिक पंडितों की नजर

Women’s Hockey India: भारतीय महिला हॉकी 5 टीम ने मलेशिया पर 7-2 से जीत के साथ विश्व कप क्वालीफायर की शुरुआत की

Women’s Hockey India: भारतीय महिला हॉकी 5 टीम ने मलेशिया पर 7-2 से जीत के साथ विश्व कप क्वालीफायर की शुरुआत की

Frame-Disney 100 Edition TV,  Special TV, 100 Edition TV,  टीवी 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article