हाइलाइट्स
-
आज चौथे चरण में देश की 96 लोकसभा सीटों पर मतदान
-
मध्यप्रदेश का आखिरी फेज, 8 सीटों पर होगा फैसला
-
चुनावी मैदान में कुल 74 उम्मीदवारों में से 69 पुरुष और 5 महिलाएं
Lok Sabha Elections: मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान समाप्त हो गया है. मध्य प्रदेश में चौथे चरण में 8 संसदीय क्षेत्रों में शाम 6 बजे तक 71.72% मतदान हुआ है. जिसमें देवास में 74.86%, उज्जैन 73.03%, मंदसौर 74.50%, रतलाम 72.86%, धार 71.50%, इंदौर 60.53%, खरगोन 75.79%,खंडवा 70.72% मतदान हुआ है. यह मतदान के अनंतिम आंकड़े हैं.
एमपी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताए आंकड़े
चौथे चरण में 8 संसदीय क्षेत्रों में शाम 6 बजे तक 71.72% मतदान हुआ है, देवास में 74.86%, उज्जैन 73.03%, मंदसौर 74.50%, रतलाम 72.86%, धार 71.50%, इंदौर 60.53%, खरगोन 75.79%,खंडवा 70.72% मतदान हुआ है, यह मतदान के अनंतिम आंकड़े हैं : अनुपम राजन, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मप्र pic.twitter.com/OUu6jcHs37
— Chief Electoral Officer, Madhya Pradesh (@CEOMPElections) May 13, 2024
इंदौर में बीते 10 सालों में सबसे कम मतदान हुआ है. 2019 से 7 फीसदी कम और 2014 के मुकाबले भी वोटिंग कम हुई है.
आपको बता दें कि MP की सभी 8 सीटों पर 74 प्रत्याशी मैदान में हैं। 1 करोड़ 63 लाख 70 हजार 654 मतदाता प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे। चुनावी मैदान में कुल 74 उम्मीदवारों में से 69 पुरुष और 5 महिलाएं हैं।
इंदौर में सबसे ज्यादा 14 उम्मीदवार और खरगोन में सबसे कम 5 हैं। देवास, मंदसौर, इंदौर, खरगोन और खंडवा में कोई महिला उम्मीदवार नहीं हैं। इन 8 लोकसभा सीटों में 16 जिलों के 64 विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं।
Lok Sabha Elections: आज चौथे चरण में देश की 96 लोकसभा सीटों पर मतदान, मध्यप्रदेश का आखिरी फेज, 8 सीटों पर होगा फैसलाhttps://t.co/sthANO1YAa#LokSabaElections2024 #4thPhase #voting #8seats #MPNews #madhyapradesh #Elections2024 #lastphase #latestnews #bansalnewsmpcg pic.twitter.com/jb7pZXL9Ed
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) May 13, 2024
5.40 PM
MP में दोपहर 5 बजे तक 68.01% वोटिंग
इंदौर – 56.53%
उज्जैन – 70.44%
देवास – 71.53%
रतलाम – 70.61%
मंदसौर – 71.76%
धार – 67.55%
खरगोन – 70.80%
खंडवा – 68.21%
4.00 PM
3 बजे तक प्रदेश में 59.63% वोटिंग
इंदौर – 48.04%
उज्जैन – 60.83%
खंडवा – 59.87%
खरगोन – 63.84%
देवास – 63.08%
धार – 60.18%
मंदसौर – 61.58%
रतलाम – 62.78%
3.15 PM
इंदौर में नोटा का बटन दबाते हुए बनाया वीडियो
इंदौर में NOTA का बटन दबाते हुए वीडियो बनाकर वायरल किया। यह वीडियो इंदौर-3 विधानसभा क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 64 के अंसारी बाग का बताकर वायरल किया गया है।
3.00 PM
देवास में पीठासीन अधिकारी को हटाया
देवास में एम्ब्रोजिया स्कूल में पोलिंग क्रमांक 263 में BJP कार्यकर्ताओं ने पीठासीन अधिकारी पर फर्जी मतदान कराने का आरोप लगाया। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने मतदान बंद कराया। करीब आधे घंटे मतदान प्रभावित रहा। तहसीलदार सपना शर्मा ने पीठासीन अधिकारी यूनूस खान को हटा दिया।
2.50 PM
आगर मालवा में सड़क को लेकर बहिष्कार
आगर मालवा विधानसभा क्षेत्र के फतेहगढ़ मल्लूपुरा तक सड़क नहीं बनने से नाराज 576 में से सिर्फ 10 वोटरों ने मतदान किया। बाकियों ने चुनाव का बहिष्कार किया।
2.25PM
बड़वानी के गूड़ी गांव में आदिवासी महिलाएं ने पारंपरिक वेशभूषा में किया मतदान
1.40 PM
वोट डालकर घर पहुंचे युवक की मौत
रतलाम के टाटानगर गली नंबर 6 में रहने वाले 36 साल के प्रकाश पिता मांगीलाल सतोगिया की वोट डालने के बादा मौत हो गई। मांगीलाल डालकर घर पहुंचे और करीब आधे घंटे में उनकी तबीयत बिगड़ गई। परिजन उनको अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है।
1.35 PM
धार में एक साथ वोट करने पहुंचे दो दूल्हे
1.30 PM
खंडवा लोकसभा में दुल्हन को लेकर वोटिंग करने पहुंचा दूल्हा
खंडवा में वोटिंग के लिए एक दूल्हा दुल्हन के साथ सीधे पोलिंग बूथ पहुंचा। अंजनी सिनेमा के सामने पोलिंग बूथ पर दूल्हे के साथ 50 बारातियों ने भी मतदान किया।
12.00 PM
इंदौर में कांग्रेस ने बूथों पर लगाया नोटा का टेबल
11.35 AM
सुबह 11 बजे तक कहां-कितना हुआ मतदान
Lok Sabha Elections : वोटिंग के 10 बड़े अपडेट – MP की 8 सीटो पर 11 बजे तक 32.38 % हुआ मतदान #LokSabaElections2024 #Elections2024 #mpelection2024 #Votingday #Updates #MPNews #madhyapradesh pic.twitter.com/hGcuRdQS5l
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) May 13, 2024
इंदौर – 25.01%
उज्जैन – 34.25%
खंडवा – 31.87%
खरगोन – 33.52%
देवास – 35.83%
धार – 32.62%
मंदसौर – 34.12%
रतलाम – 34.04%
11.30 AM
शुजालपुर में 92 वर्षीय प्रेम नारायण गुप्ता ने डाला वोट।
11.25 AM
महेश्वर में 105 साल की सरजू ने डाला वोट
11.20 AM
बुरहानपुर में वोट डालने पहुंचा दूल्हा
"दूल्हे ने निभाई लोकतंत्र के प्रति जिम्मेदारी"
बुरहानपुर जिले के नेपानगर विधानसभा-179 अंतर्गत मतदान केन्द्र क्र-109 सांईखेड़ाखुर्द में मतदाता श्री अंकुश नारायण ने शादी के पहले मतदान किया और अपनी जिम्मेदारी निभाई।#ChunavKaParv#DeshKaGarv#GeneralElections2024#YouAreTheOne pic.twitter.com/jCaWuhUZpB
— Chief Electoral Officer, Madhya Pradesh (@CEOMPElections) May 13, 2024
11.15 AM
उज्जैन के घट्टिया में अब तक नहीं डला एक भी वोट
उज्जैन जिले के घट्टिया तहसील क्षेत्र केअंतर्गत गांव गुराड़िया गुर्जर में अभी तक एक भी वोट नहीं डला है। गांव के लोगों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया। अभी तक एक भी वोटर मतदान करने नहीं पहुंचा। नर्मदा सिंचाई लाइन नहीं आने और स्कूल बिल्डिंग जर्जर होने की वजह से वहिष्कार किया है। मतदान केंद्र पर SDM राजाराम करजरे और तहसीलदार प्रकाश परिहार ग्रामीणों को समझाइश देने पहुंचे हैं।
11.10 AM
सीएम मोहन यादव ने दिखाई मानवता
मोहन यादव ने मानवता दिखाते हुए व्हील चेयर पर पहुंची बुजुर्ग की मदद की ।81 साल की बुजुर्ग मतदाता नर्मदा बाई की व्हीलचेयर पोलिंग बूथ तक पहुंचाई।
10.30 AM
धार के गंधवानी में बेटे-बहू के साथ मतदान करने पहुंची बुजुर्ग
10.15 AM
मंदसौर में 85 साल से ज्यादा उम्र के वोटरों का फूल माला से किया सम्मान
10.00 AM
मंदसौर में व्हीलचेयर पर मतदान केंद्र पहुंचे बुजुर्ग
9.45 AM
सुदवास में सड़क, स्वास्थ्य कर्मी और शिक्षक की कमी से नाराज, नहीं डाले वोट
9.20 AM
उज्जैन के वार्ड-37 के मतदान केंद्र की पीठासीन अधिकारी आरती को कलेक्टर ने हटाया
उज्जैन के वार्ड-37 के मतदान केंद्र की पीठासीन अधिकारी आरती को कलेक्टर ने हटा दिया है। उनपर आरोप है कि वे वोटर्स को एक पार्टी के लिए वोट देने के लिए कह रही थीं। आपको बता दें कि पीठासीन अधिकारी आरती के खिलाफ कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार धरने पर बैठ गए थे। इसके बाद कलेक्टर ने एक्शन लेते हुए उनको हटा दिया।
9.15 AM
मतदान केंद्र के बाहर धरने पर बैठे महेश परमार
उज्जैन में मतदान के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया। साथ ही उज्जैन से कांग्रेस उम्मीदवार महेश परमार मतदान केंद्र के बाहर धरने पर बैठ गए हैं। महेश परमार ने बीजेपी का समर्थन करने का आरोप लगाया है।
9.10 AM
सुबह 9 बजे तक कहां-कितना हुआ मतदान
MP में क्या है 9 बजे तक का वोटिंग प्रतिशत #Ujjain #ratlam #indore #mpnews #madhyapradeshnews pic.twitter.com/MJnsrVENeh
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) May 13, 2024
इंदौर – 11.48%
उज्जैन – 16.80%
खंडवा – 14.68%
खरगोन – 13.35%
देवास – 16.79%
धार – 15.61%
मंदसौर – 16.61%
रतलाम – 13.73%
9.05 AM
खंडवा कांग्रेस कैंडिडेट नरेंद्र पटेल ने किया मतदान
9.00 AM
उज्जेन में पैर से डाला वोट, स्याही भी लगवाई
8.50 AM
खरगोन के बड़वाह में पक्की सड़क के लिए किया मतदान का बहिष्कार
8.45 AM
देवास और इंदौर लोकसभा के सूने पड़े कुछ बूथ
सूने पड़े इंदौर के ये 4 बूथ
8.35 AM
इंदौर में वोट करने वालों को फ्री मिल रहा नाश्ता
8.30 AM
सीएम डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन में वोट डाला
8.20 AM
8.10 AM
रतलाम में EVM में खराबी आने से बीजेपी नेता नाराज
रतलाम के बूथ क्रमांक 79 पर वोटिंग आधे घंटे बाद शुरू हो पाई। वोटर कतार में खड़े होकर इंतजार करते रहे। मतदान देरी से शुरू होने पर बीजेपी नेता पवन सोमानी ने नाराजगी जताई।
8.00 AM
इंदौर में मतदान केंद्र के बगल में लड़की की हार्ट अटैक से मौत, महौल गमगीन
इंदौर में मतदान केंद्र 51 के ठीक बगल में एक 17 वर्षीय लड़की की हार्ट अटैक से मौत हो गई। जिसकी वजह से पर महौल गमगीन है।
7.50 AM
खंडवा लोकसभा के बुरहानपुर में बूथ परिसर में भराया बारिश का पानी
खंडवा लोकसभा के बुरहानपुर में लोहरमंडी बूथ परिसर में बारिश का पानी भर गया। इससे मतदाताओं को परेशानी हुई। बता दें कि खंडवा शहर में सुबह के मौसम में ठंडक थी। मौसम सुहाना होने से बड़ी संख्या में वोटर घरों से निकले। शहर में बूंदाबांदी भी हुई।
वहीं धार के मनावर में आंधी और बारिश से बूथ पर लगे टेंट उड़ गए। मतदान केंद्र में कीचड़ हो गई।
7.40 AM
रतलाम में EVM में खराबी आने से बीजेपी नेता नाराज
रतलाम के बूथ क्रमांक 79 पर वोटिंग आधे घंटे बाद शुरू हो पाई। वोटर कतार में खड़े होकर इंतजार करते रहे। मतदान देरी से शुरू होने पर बीजेपी नेता पवन सोमानी ने नाराजगी जताई।
7.30 AM
खरगोन के सेंधवा में बारिश से बिजली गुल, बूथों में छाया अंधेरा
खरगोन लोकसभा क्षेत्र की सेंधवा विधानसभा इलाके में सुबह 4 बजे से बारिश हो रही है। यहां पर बिजली भी गुल होने की जानकारी है, जिसके कारण मतदान केंद्रों पर अंधेरा छाया हुआ है।
इंदौर लोकसभा सीट
कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम के आखिरी समय में नाम वापस लेने और बीजेपी में शामिल होने से यहां मुकाबला एकतरफा हो गया है। यहां बीजेपी अपनी जीत को लेकर आश्वस्त है तो वहीं कांग्रेस ने शहर में नोटा अभियान चलाया। कांग्रेस ने ये संदेश पहुंचाया कि ‘लोकतंत्र को बचाने’ के लिए नोटा बटन दबाएं। हालांकि पीसीसी चीफ खुद ये स्वीकार कर चुके हैं कि इंदौर में बीजेपी के प्रत्याशी शंकर ललवानी की जीत होगी। इस बार जहां कांग्रेस के पास इंदौर में खोने के लिए कुछ नहीं है तो वहीं वहीं बीजेपी पर पुरानी लीड बढ़ाने का दबाव है।
उज्जैन लोकसभा सीट
उज्जैन में बीजेपी ने एक बार फिर मौजूदा सांसद अनिल फिरोजिया को टिकट दिया है। वहीं कांग्रेस ने यहां पूर्व विधायक महेश परमार को प्रत्याशी बनाया है। यहां बीजेपी पीएम मोदी के चेहरे और विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही है। मौजूदा सांसद ने महाकाल कॉरिडोर के निर्माण का काम भी क्षेत्र की जनता को गिनाया। इसके अलावा मोहन यादव का मुख्यमंत्री बनना भी यहां वोटर्स को बीजेपी की तरफ आकर्षित कर रहा है। यही वजह है कि उज्जैन में बीजेपी, कांग्रेस से कहीं ज्यादा आगे दिखाई दे रही है।
देवास लोकसभा सीट
देवास लोकसभा सीट पर बीजेपी ने मौजूदा सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी पर दांव खेला है। वहीं कांग्रेस ने राजेंद्र मालवीय को अपना उम्मीदवार बनाया है। बीजेपी का गढ़ माने जाने वाली इस सीट पर कांग्रेस लंबे समय से नहीं जीती है। 2019 के लोकसभा चुनाव में यहां बीजेपी ने पौने चार लाख वोटों से जीत दर्ज की थी। इस बार भी यहां बीजेपी हिंदुत्व और विकास के मुद्दों पर चुनाव लड़ रही है। पीएम मोदी की वजह से यहां बीजेपी के पक्ष में अच्छा माहौल बना हुआ है। हालांकि मौजूदा सांसद को लेकर देवास में एंटी इनकंबेंसी का माहौल है, जिसका फायदा कांग्रेस को मिल सकता है।
मंदसौर लोकसभा सीट
बीजेपी का गढ़ कही जाने वाली मंदसौर लोकसभा सीट पर इस बार भी बीजेपी का पलड़ा भारी है। इस बार के चुनाव में लोकल मुद्दे हावी हैं। मौजूदा सांसद और बीजेपी उम्मीदवार सुधीर गुप्ता ने अपने काम गिनाए। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी दिलीप गुर्जर ने एंटी इनकंबेंसी के साथ क्षेत्र में विकास नहीं होने की बात जनता तक पहुंचाई। कुछ ग्रामीण क्षेत्रों को छोड़ दें तो यहां बीजेपी का पलड़ा भारी नजर आ रहा है।
खंडवा लोकसभा सीट
कभी कांग्रेस का गढ़ रही खंडवा लोकसभा सीट अब बीजेपी का अभेद किला है। 2009 के उपचुनाव को छोड़ दें तो 1996 के बाद से यहां बीजेपी लगातार जीत दर्ज कर रही है। इस सीट पर बीजेपी ने मौजूदा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल को लगातार दूसरी बार मौका दिया है। वहीं कांग्रेस ने इस बार नरेंद्र पटेल को अपना उम्मीदवार बनाया है। ये सीट कांग्रेस के दिग्गज नेता अरुण यादव के प्रभाव वाली मानी जाती है। हालांकि यहां की 8 विधानसभा सीटों में से 7 पर बीजेपी का कब्जा है। ऐसे में बीजेपी यहां कांग्रेस से काफी आगे नजर आ रही है। इस सीट पर आदिवासी वोटर्स निर्णायक हैं।
धार लोकसभा सीट
मालवा-निमाड़ की इस सीट पर इस बार कांग्रेस, बीजेपी को कड़ी टक्कर देती नजर आ रही है। धार लोकसभा सीट की 8 विधानसभा में से 5 पर कांग्रेस का कब्जा है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के गृह क्षेत्र होने से यहां उनका काफी प्रभाव माना जाता है। बीजेपी ने यहां मौजूदा सांसद छतर सिंह दरबार का टिकट काटकर सावित्री ठाकुर को मौका दिया है। वहीं कांग्रेस ने यहां राधेश्याम मुवेल पर दांव खेला है। पिछले दो चुनाव से यहां जीत रही बीजेपी की कोशिश इस बार हैट्रिक की है। वहीं कांग्रेस के पास भी 2009 के बाद फिर से एक बार इस सीट को हथियाने का अच्छा मौका है।
रतलाम-झाबुआ लोकसभा सीट
आदिवासी बाहुल्य इस सीट पर मुकाबला बेहद दिलचस्प है। रतलाम-झाबुआ में कांग्रेस ने कद्दावर नेता कांतिलाल भूरिया को मौका दिया है तो वहीं बीजेपी ने अनीता चौहान पर दांव खेला है। 2019 के चुनाव में बीजेपी के गुमान सिंह डामोर ने कांग्रेस के कांतिलाल भूरिया को 90 हजार वोटों से शिकस्त दी थी। हालांकि इस बार कांतिलाल भूरिया बीजेपी के लिए कड़ी चुनौती पेश कर रहे हैं। भील समुदाय से आने वाले कांतिलाल भूरिया ने इस बार जमकर पसीना बहाया है। राजनीतिक जानकारों की मानें तो यहां राम मंदिर और मोदी फैक्टर ज्यादा काम नहीं कर रहा है, जिस वजह से कांग्रेस यहां बढ़त बनाए है।
खरगोन लोकसभा सीट
खरगोन लोकसभा सीट पर कांग्रेस मुकाबले में है। इस बार कांग्रेस ने यहां नए चेहरे पोरलाल खरते पर दांव खेला है तो वहीं बीजेपी ने दूसरी बार गजेंद्र पटेल को मैदान में उतारा है। खरगोन की 8 विधानसभा में से 5 पर कांग्रेस तो 3 सीट पर बीजेपी का कब्जा है। कांग्रेस को उम्मीद है कि इस बार वो खरगोन सीट पर अपने पाले में कर सकती है। लगातार तीन बार से इस सीट पर चुनाव जीत रही बीजेपी यहां कांग्रेस के मुकाबले थोड़ी कमजोर नजर आ रही है। राजनीतिक पंडितों की मानें तो कांग्रेस ने यहां दमदारी से प्रचार किया है जिसके चलते इस बार खरगोन लोकसभा सीट उसके पाले में आ सकती है।
बंसल न्यूज डिजिटल की अपील
वोट देना आपका सबसे बड़ा अधिकार है और कर्तव्य भी। वोटिंग के दिन को छुट्टी का दिन न समझें, ये जिम्मेदारी निभाने का दिन है। बंसल न्यूज डिजिटल आपके अपील करता है कि वोट जरूर दें और जिम्मेदार नागरिक बनें।
ये खबर भी पढ़ें: MP Weather Update: आज इन जिलों में गरज-चमक के साथ होगी बारिश, अगले तीन दिन रहेगा दौर जारी, फिर शुरु होगा गर्मी का सितम