Advertisment

Lucknow News: यूपी में मिशन शक्ति के चौथे चरण का आगाज, CM योगी ने कही ये बात

उत्तर प्रदेश में मिशन शक्ति के चौथे चरण की शुरुआत करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि ।

author-image
Bansal news
Lucknow News: यूपी में मिशन शक्ति के चौथे चरण का आगाज, CM योगी ने कही ये बात

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मिशन शक्ति के चौथे चरण की शुरुआत करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि महिलाएं इच्छा शक्ति और सरकार के समर्थन से उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल करने में सक्षम हैं। आदित्यनाथ ने यह भी कहा कि महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा और कल्याण से संबंधित सरकारी पहल के बारे में लोगों को जागरुक करने के लिए चौथे चरण के तहत 15 अक्टूबर से एक अभियान शुरू किया जाएगा।

Advertisment

उन्होंने अपने आधिकारिक निवास से महिला सशक्तिकरण रैली को हरी झंडी दिखाकर महिला सुरक्षा और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने पर केंद्रित पहल मिशन शक्ति के चौथे चरण की शुरुआत की।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में ये कहा गया 

यहां जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि महिलाओं और बेटियों के कल्याण के लिए विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में जन जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से रैली राजधानी में कई स्थानों से गुजरी। महिलाओं के लिए मददगार विभिन्न सरकारी योजनाओं का हवाला देते हुए, आदित्यनाथ ने इस बात पर जोर दिया कि ‘‘इच्छा शक्ति और सरकार तथा प्रशासन के सहयोग से, महिलाओं में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल करने की क्षमता है।’’

आदित्यनाथ ने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश पूरे देश में सबसे बड़ा आबादी वाला राज्य है। ऐसे में आधी आबादी के लिए विशेष प्रयास होने चाहिये। मिशन शक्ति के चौथे चरण के तहत रैली की शुरुआत इसे ही दर्शाता है।’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि 15 अक्टूबर से हर शहर, गांव और नगर निकायों के वार्ड में केंद्र और राज्य सरकार की महिला संबंधी योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाएगा।

Advertisment

विभिन्न मुद्दों से कराया जाएगा अवगत 

उन्होंने कहा कि इस दौरान सरकार की ओर से महिलाओं और बेटियों की रक्षा से संबंधित उठाए गए विभिन्न मुद्दों से उन्हें अवगत कराया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘महिला और बेटी की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने वाले से सख्ती से निपटा जाएगा। इसको लेकर सख्त आदेश दिए गए हैं क्योंकि सरकार पहले ही लोगों को सुधरने का काफी समय दे चुकी है।

वहीं ऐसे लोगों से सख्त से निपटने के लिए थाना स्तर पर कार्रवाई का रिकॉर्ड भी प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है।’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार विभिन्न तरह के कार्यक्रम चलाती है, लेकिन जिनके लिए कार्यक्रम चलाया जा रहा है उन्हे इसकी जानकारी ही नहीं हो पाती। उन्होंने कहा कि इसकी वजह से जरूरतमंद इसका लाभ नहीं उठा पाते, इसलिए प्रदेश के सभी 75 जिलों के लिए जागरूकता रैली की शुरुआत की गयी है।

अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि 2020 में राज्य में मिशन शक्ति का शुरुआती कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य महिलाओं के खिलाफ अपराधों पर अंकुश लगाना और उनकी सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन सुनिश्चित करना था। उन्होंने कहा, ‘‘शुरुआत में तीन मुख्य मुद्दों पर केंद्रित यह कार्यक्रम विकसित होकर अब मिशन शक्ति के रूप में पहचाना जाता है।

Advertisment

समय के साथ, मिशन को राज्य में प्रमुखता मिली, जिससे देश में महिलाओं के खिलाफ अपराधों में कमी आई और अपराधियों को सजा मिली’’ उन्होंने कहा कि मिशन शक्ति की सफलता का ही परिणाम है कि भारत सरकार ने भी महिला सुरक्षा के लिए अभियान का नाम मिशन शक्ति रखा है, जो यह दर्शाता है कि जब कोई भी पहल समाज में व्यापक जागरूकता का बड़ा माध्यम बनता है तो उसे राष्ट्रव्यापी बनने में देर नहीं लगती है।

ये भी पढ़ें:

CG Elections 2023: चुनाव आयोग का BJP प्रत्याशी को नोटिस, जवाब नहीं देने पर होगी कार्रवाई

MP Bhopal News: फांसी की सजा का आरोपी हमीदिया अस्पताल से फरार, इलाज कराने लाई थी पुलिस

Advertisment

School Holiday: ओडिशा के स्कूलों में दस दिन की छुट्टी का ऐलान, इस वजह से लिया गया फैसला

Raw Foods Health Benefit: शरीर की इम्यूनिटी को बूस्ट करते है कच्चे फूड्स, डाइट में जानें क्या करें शामिल

Weekly Lucky Date 2023: शारदीय नवरात्रि में ये तारीखें आपके लिए होंगी शुभ, चेक करें अपनी लकी डेट

CM Yogi cm yogi inaugurated cm yogi inaugurated fourth phase cm yogi inaugurated fourth phase of mission shakti fourth phase of mission shakti in lucknow
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें