Kashi Vishwanath Temple: काशी विश्वनाथ मंदिर के पास दो मकान ढहने की वजह से मंदिर के गेट नंबर 4 से श्रद्धालुओं का प्रवेश रोक दिया गया।
इस दौरान ड्यूटी पर तैनात महिला पुलिसकर्मी समेत 9 लोग मलबे में दब गए। हालांकि, 8 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। वहीं, एक महिला की मौत हो गई।
इस घटना की सूचना मिलते ही वहां पुलिस फोर्स पहुंच गई और NDRF बुलाई गई। उसके बाद मैदागिन और गोदौलिया से काशी विश्वनाथ मंदिर जाने वाले रास्ते को बंद करके गेट नंबर 4 से श्रद्धालुओं का प्रवेश रोक दिया गया।
बता दें कि मकान ढहे हैं, वे मंदिर कॉरिडोर से सिर्फ 10 मीटर दूर है।
क्यों हुआ हादसा?
फिलहाल, लोगों के मंदिर में गेट नंबर एक और दो से प्रवेश दिया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि खोआ गली चौराहे के पास स्थित जवाहिर साव कचौड़ी वाले के ऊपर राजेश गुप्ता और मनीष गुप्ता के 70 साल पुराने मकान थे।
खबर अपडेट हो रही है…