ब्रिटेन से गुजरात लौटे चार लोगों के कोरोना वायरस के नए प्रकार से संक्रमित होने की पुष्टि हुई

अहमदाबाद, दो जनवरी (भाषा) ब्रिटेन से गुजरात लौटे चार लोगों के कोरोना वायरस के नए प्रकार (स्ट्रेन) से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग की शीर्ष अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने यह भी बताया कि ब्रिटेन से अहमदाबाद आए 15 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी और उनमें नए स्ट्रेन से संक्रमण की पुष्टि करने के लिए उनके नमूने पुणे स्थित राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (एनआईवी)भेजे गए हैं, हालांकि जांच के नतीजे अभी लंबित हैं।
प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘ब्रिटेन से अहमदाबाद आने वाले सभी लोगों की जांच की जा रही है और जिनके संक्रमित होने की पुष्टि हो रही है, उनके नमूने एनआईवी भेजे जा रहे हैं। हमें सूचना मिली है कि चार नमूनों में ब्रिटेन में पाए गये कोरोना वायरस के नए प्रकार से संक्रमण की पुष्टि हुई है।’’
उन्होंने बताया कि चारों मरीजों को केंद्र के दिशानिर्देश के अनुरूप अहमदाबाद के एसवीपी अस्पताल के पृथकवास में भेजा जा चुका है।
भाषा धीरज सुभाष
सुभाष