नोएडा, चार जनवरी (भाषा) जनपद गौतमबुद्ध नगर में 24 घंटे के भीतर अलग-अलग जगहों से चार लोगों के कथित तौर पर आत्महत्या करने के मामले आए हैं।
पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के प्रवक्ता ने बताया, ‘‘थाना सूरजपुर क्षेत्र के बिरोडी गांव में रहने वाली मरजीना (23) नामक महिला ने रविवार को मानसिक तनाव के चलते पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।’’
प्रवक्ता ने बताया कि आत्महत्या का अन्य मामला थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 45 स्थित आम्रपाली सफायर नामक सोसायटी से है। सोसायटी में रहने वाली 17 वर्षीय छात्रा कुमारी बसु राय ने शनिवार शाम को अपनी सोसाइटी की 20वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली।
उन्होंने बताया, ‘‘थाना एक्सप्रेस-वे क्षेत्र के सेक्टर 135 में किराए पर रहने वाले पंकज सिंह बोरा ने शनिवार देर रात अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।’’
उन्होंने बताया कि रविवार को प्रमोद कुमार (32) नामक युवक के पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला भी सामने आया है।
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
भाषा सं सुरभि
सुरभि