UP PCS Transfer List: यूपी में चार पीसीएस अफसरों का हुआ तबादला, यहां देखें किसे कहां मिली जिम्मेदारी

UP PCS Transfer List: उत्तर प्रदेश में शनिवार 25 जनवरी को चार पीसीएस अफसरों का

UP PCS Transfer List: यूपी में चार पीसीएस अफसरों का हुआ तबादला, यहां देखें किसे कहां मिली जिम्मेदारी

UP PCS Transfer List: उत्तर प्रदेश में शनिवार 25 जनवरी को चार पीसीएस अफसरों का तबादला हो गया है। नजूल अधिकारी लखनऊ विकास प्राधिकरण संजय कुमार सिंह को नगर मजिस्ट्रेट बुलंदशहर की जिम्मेदारी दी गई है। तो उपजिलाधिकारी जालौन सुरेश कुमार पाल को बदायूं में नगर मजिस्ट्रेट बनाया गया है।

इसी के साथ उपजिलाधिकारी लखीमपुर खीरी विनीत कुमार उपाध्याय को नगर मजिस्ट्रेट मिर्ज़ापुर बनाया गया है तो उपजिलाधिकारी मिर्ज़ापुर आसाराम वर्मा को बलिया का नगर मजिस्ट्रेट बनाया गया है। 

publive-image

दिसंबर 2024 में भी हुआ था तबादला

गौरतलब है कि पिछले साल के आखिरी माह दिसंबर 2024 में भी 8 अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया था। इस फेरबदल में अजय नारायण सिंह को अपर जिलाधिकारी नागरिक आपूर्ति आगरा की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।

बता दें कि मेरठ चित्रकूट के उप जिलाधिकारी पंकज वर्मा को गोंडा का सिटी मजिस्ट्रेट बनाया गया था। अजय नारायण इससे पहले आवास विकास परिषद में उप आवास आयुक्त के पद पर तैनात थे। कानपुर नगर निगम में अपर नगर आयुक्त के पद पर तैनात अमित कुमार भारतीय को अपर जिलाधिकारी नागरिक आपूर्ति वाराणसी बनाया गया।

इसके अलावा राजधानी लखनऊ में तैनात अपर आयुक्त ग्रेट 2 कैलाश नाथ पाल को कानपुर भेजा गया है। मुजफ्फरनगर में तैनात अपर आयुक्त ग्रेट 2 बृजेश कुमार को वाराणसी भेजा गया है। मोनू त्रिपाठी को ग्रेट 2 प्रयागराज से गाजियाबाद स्थानांतरित किया गया है। इसी तरह दीनानाथ का ट्रांसफर अपर आयुक्त ग्रेट 2 अयोध्या से प्रयागराज किया गया है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article