नगालैंड में कोविड-19 के चार नए मामले सामने आए, एक मरीज की मौत

कोहिमा, आठ जनवरी (भाषा) नगालैंड में शुक्रवार को कोविड-19 के चार नए मामले सामने आने के बाद कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 11,964 हो गए।
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री एस पी फोम ने यह जानकारी दी।
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार एक और मरीज की मौत के बाद संक्रमण से मरने वालों की संख्या 85 पर पहुंच गई है। राज्य में अभी 127 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है।
उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक कुल 11,614 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं।
भाषा शुभांशि पवनेश
पवनेश