उत्‍तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से चार और लोगों की मौत, 379 नये संक्रमित

देश में रविवार तक कुल 2,24,301 लाभार्थियों को कोविड-19 का टीका लगाया गया: सरकार

लखनऊ, 18 जनवरी (भाषा) उत्‍तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से चार मरीज़ों की मौत होने के बाद अब तक मरने वालों की संख्‍या 8,580 हो गई है जबकि 379 नये संक्रमितों के पाये जाने के बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 5,96,904 तक पहुंच गया है।

अपर मुख्‍य सचिव स्‍वास्‍थ्‍य अमित मोहन प्रसाद ने सोमवार को पत्रकारों को बताया कि 24 घंटे में छह मौतें हुई हैं जो पिछले छह-सात महीने के अंतराल में सबसे कम संख्‍या है।

उन्‍होंने कहा कि पिछले 24 घंटे के दौरान 379 नये संक्रमितों के सापेक्ष इसी अवधि में 622 मरीज़ों को स्‍वस्‍थ्‍य होने के बाद अस्‍पताल से छुट्टी दे दी गई है।

उन्‍होंने कहा कि राज्‍य में कुल 8,631 लोगों का कोविड-19 का इलाज चल रहा है जिनमें 2,948 घर में पृथक-वास में हैं जबकि 823 निजी अस्‍पतालों में अपना उपचार करा रहे हैं और बाकी मरीज़ों का सरकारी अस्‍पतालों में उपचार चल रहा है।

उन्‍होंने कहा कि कोरोना के अब तक 2.63 करोड़ से अधिक नमूनों का परीक्षण किया गया है।

भाषा आनन्‍द अर्पणा

अर्पणा

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article