हरियाणा में कोविड-19 से चार और मरीजों की मौत, 119 नये मामले सामने आये

देश में रविवार तक कुल 2,24,301 लाभार्थियों को कोविड-19 का टीका लगाया गया: सरकार

चंडीगढ़, 18 जनवरी (भाषा) हरियाणा में सोमवार को कोविड-19 के 119 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,66,428 हो गई। वहीं संक्रमण से चार और मरीजों की मौत होने से राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 2,989 हो गई।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी दैनिक बुलेटिन के अनुसार हिसार, पंचकूला, कुरुक्षेत्र और यमुनानगर जिलों में एक-एक व्यक्ति की मौत होने की सूचना है।

इसके अनुसार जिन जिलों से नए मामले सामने आये हैं उनमें गुरुग्राम (32) और फरीदाबाद (21) शामिल हैं।

बुलेटिन के अनुसार राज्य में उपचाराधीन मामलों की संख्या 1,929 है जबकि अभी तक 2,61,510 व्यक्ति ठीक हो गए हैं और ठीक होने की दर 98.15 प्रतिशत है।

भाषा अमित नीरज

नीरज

नीरज

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article