हरियाणा में कोविड-19 से और चार लोगों की मौत

चंडीगढ़, पांच जनवरी (भाषा) हरियाणा में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण से चार लोगों के मरने की पुष्टि हुई है। राज्य में अभी तक संक्रमण के कुल 2,927 लोगों की मौत हुई है।
स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, संक्रमण के 259 नए मामले आने के साथ ही अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2,63,571 हो गयी है।
बुलेटिन के अनुसार, आज झज्जर, कुरुक्षेत्र, करनाल और फरीदाबाद में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।
राज्य में फिलहाल 2,692 लोगों का कोविड-19 का इलाज चल रहा है जबकि 2,57,952 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। राज्य में बीमारी से ठीक होने की दर 97.87 प्रतिशत है।
भाषा अर्पणा उमा
उमा