Kenya Blast : सोमालिया सीमा के पास बम धमाके में चार लोगों की मौत

Kenya Blast : सोमालिया सीमा के पास बम धमाके में चार लोगों की मौत

image source- MoradNews

नैरोबी। (एपी) केन्या में सोमालिया सीमा के निकट मंडेरा काउंटी में एक बस के मुख्य सड़क पर लगे बम से टकराने से चार यात्रियों की मौत हो गई, जबकि दर्जनों लोग घायल हो गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। मंडेरा के गवर्नर अली रोबा ने बुधवार को घटना की पुष्टि की। घटना के समय बस मंडेरा कस्बे की ओर जा रही थी। किसी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन इसके पीछे सोमालिया के आतंकवादी संगठन अल-शबाब का हाथ होने का संदेह है, जो अलकायदा के साथ मिलकर केन्या में इस तरह के कई हमले कर चुका है।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password