Kenya Blast : सोमालिया सीमा के पास बम धमाके में चार लोगों की मौत

नैरोबी। (एपी) केन्या में सोमालिया सीमा के निकट मंडेरा काउंटी में एक बस के मुख्य सड़क पर लगे बम से टकराने से चार यात्रियों की मौत हो गई, जबकि दर्जनों लोग घायल हो गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। मंडेरा के गवर्नर अली रोबा ने बुधवार को घटना की पुष्टि की। घटना के समय बस मंडेरा कस्बे की ओर जा रही थी। किसी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन इसके पीछे सोमालिया के आतंकवादी संगठन अल-शबाब का हाथ होने का संदेह है, जो अलकायदा के साथ मिलकर केन्या में इस तरह के कई हमले कर चुका है।
BREAKING: At least 3 people killed, 10 others wounded, 5 of them seriously, after roadside bomb blast hit a bus traveling on the Mandera-Arabia road in north-eastern #Kenya.
Kenyan police say the attackers were targeting government officers transporting KCPE papers. pic.twitter.com/mZnhU66cP2— Morad News (@MoradNews) March 24, 2021