मध्य प्रदेश में 11 हजार करोड़ की सड़क-पुल परियोजनाओं का हुआ शिलान्यास -

मध्य प्रदेश में 11 हजार करोड़ की सड़क-पुल परियोजनाओं का हुआ शिलान्यास

भोपाल. मध्य प्रदेश को आज 11 हजार 427 करोड़ रुपए की 45 सड़क परियोजनाओं की सौगात मिली। इसमें भोपाल के लालघाटी से मुबारकपुर तक 8 किमी सिक्स लेन का लोकार्पण किया गया, इसमें श्रृंगार चोली आरओबी भी शामिल है।

बता दें इसमें 374 करोड़ रुपए की लागत आई है और ये नेशनल हाइवे 46 का हिस्सा है। इसके साथ भोपाल से सांची 54 किलोमीटर नेशनल हाइवे-146 टू लेन का लोकार्पण भी किया गया। इसके निर्माण में 305 करोड़ रुपए का खर्च हुआ है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सड़क परियोजना का लोकार्पण किया।

इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री थावरचंद गेहलोत और नरेंद्र सिंह तोमर और कोरोना से पीड़ित एमपी के पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव भी जुड़े। कार्यक्रम में 26 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण और 19 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया। कुल 1,361 किलोमीटर लंबी 45 सड़क परियोजनाओं की सौगात मिली है, जिसमें ज्यादातर परियोजनाएं भारतमाला प्रोजेक्ट से जुड़ी हैं।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password