पूर्व राष्ट्रपति कोरोना पॉजिटिव, पीएम मोदी ने किया ट्वीट

पूर्व राष्ट्रपति कोरोना पॉजिटिव, पीएम मोदी ने किया ट्वीट Former US President Barack Obama Corona infected vkj

पूर्व राष्ट्रपति कोरोना पॉजिटिव, पीएम मोदी ने किया ट्वीट

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। इस बात की जानकारी बराक ओबामा ने खुद सोशल मीडिया पर दी है। ओबामा ने एक ट्वीट करते हुए लिखा है कि ‘मैं कोरोना संक्रमित पाया गया हूं, मेरे गले में कुछ खराश थी मुझे कई दिनों से लग रहा था कि कुछ और है मेरी पत्नी मिशेल और मैं कोरोना की दोनों वैक्सीन ले चुके है। हम बूस्टर डोज भी ले चुके हैं। मिशेल कोरोना संक्रमित नहीं है। ओबामा ने ट्वीट में लोगों से वैक्सीन लेने की भी अपील की है।

पीएम मोदी ने किया ट्वीट

बराक ओबामा के कोरोना संक्रिमत पाए जाने के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके स्वास्थ्य होने की कामना की है। पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि बराक ओबामा आपके शीघ्र स्वस्थ होने के लिए, और आपके परिवार के अच्छे स्वास्थ्य और भलाई के लिए शुभकामनाएं।

आपकाे बता दें कि बराक ओबामा 60 साल के है। वह हाल ही में हवाई से वॉशिंगटन डीसी लौटे हैं। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से पहले बराक ओबामा दूसरे अमेरिका के राष्ट्रपति हैं, जो कोरोना संक्रमित हुए हैं। डोनाल्ड ट्रंप अक्टूबर 2020 में कोरोना संक्रमित हुए थे यह भी बता दें कि अमेरिका के करीब 75.2 फीसदी वयस्क कोरोना वैक्सीन की सभी डोज ले चुके हैं, जबकि 47.7 फीसदी बूस्टर डोज ले चुके है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article