UP के पूर्व CM कल्याण सिंह कोरोना पॉजिटिव, PGI में हुए एडमिट

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह भी कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को पीजीआई अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूर्व राज्यपाल के निजी सचिव ने बताया कि पहले कल्याण सिंह को होम आइसोलेशन में रखा गया था, लेकिन सोमवार शाम डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें लखनऊ PGI में शिफ्ट कराया गया है।
17 मंत्री अब तक कोरोना संक्रमण की चपेट में
गौरतलब है कि प्रदेश की योगी सरकार के 17 मंत्री अब तक कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। कुछ दिन पहले कारागार मंत्री जय कुमार जैकी, राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख, समाज कल्याण राज्यमंत्री जीएस धर्मेश , राज्यमंत्री मोहसिन रजा कोरोना संक्रमित हुए थे। कोरोना से प्रदेश में मंत्री रहे चेतन चौहान और प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमल रानी वरुण की मौत हो चुकी है।