MP Breaking News: एमपी में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा हैं। सीएम मोहन यादव की उपस्थिति में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी (Suresh Pachauri) और पूर्व सांसद राजूखेड़ी बीजेपी में शामिल हो गए हैं।
पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी बीजेपी में शामिल (Suresh Pachouri Joined BJP) होने का कारण बताया है। उन्होंने खुलासा करते हुए कहा कि श्रीराम राम अयोध्या मंदिर (Shri Ram Mandir Ayodhya) के निमंत्रण पत्र पर अभद्र शब्द का प्रयोग करने पर मैं आहत हूं। इसके दस्तावेज के सबूत मैं साथ लाया हूं।
Lok Sabha Election 2024: सुरेश पचौरी और पूर्व सांसद राजूखेड़ी ने भी छोड़ा कांग्रेस का साथ, इन बड़े नेताओं के साथ BJP में हुए शामिल@pachouri_office@vdsharmabjp@DrMohanYadav51@KailashOnline@ChouhanShivraj@drnarottammisra
@SanjayShuklaINC@Congresskailash@BJP4India@BJP4MP… pic.twitter.com/M8dZblsHZ6— Bansal News (@BansalNewsMPCG) March 9, 2024
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा, कैलाश विजयवर्गीय उपस्थित रहे हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी (Suresh Pachouri) और पूर्व सांसद राजूखेड़ी के साथ संजय शुक्ला के साथ सुरेश मिश्रा, विशाल पटेल (Vishal Patel) भी बीजेपी (BJP) में शामिल हो गए हैं। सभी ने अपने विचार दे दिए हैं कि उनकी विचार धारा कांग्रेस से नहीं मिल रही है।
लोकसभा चुनाव (MP Loksabha Chaunav 2024)से पहले कांग्रेस में टूट का सिलसिला लगातार जारी है। अब मध्यप्रदेश कांग्रेस को ज्योतिरादित्य सिंधिया के बाद दूसरा सबसे बड़ा झटका लगा है। लंबे समय से हाशिए पर चल रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जल्द ही बीजेपी (MP BJP) का दाम थाम लिया है।
इन्होंने थामा बीजेपी का दामन
सुरेश पचौरी (Suresh Pachouri Joined BJP in Hindi) और पूर्व सांसद राजूखेड़ी के साथ आलोक संतोरिया, कैलाश मिश्रा, सतपाल पलिया, योगेश शर्मा, अतुल शर्मा, दिनेश चंबोले ने भी बीजेपी की सदस्यता ली।
सुरेश पचौरी ने की पुष्टि
बंसल न्यूज पर हुई खास बातचीत में सुरेश पचौरी ने इस बात की पुष्टि की है कि वे बीजेपी में शामिल हो रहे हैं। तो वहीं संजय शुक्ला ने भी कहा है कि वे परिवार में शामिल होने जा रहे हैं।
MP कांग्रेस को बड़े झटका
1. कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी
2. इंदौर से पूर्व विधायक संजय शुक्ला
3. धार के पूर्व सांसद गजेंद्र सिंह राजूखेड़ी
4. कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष हैं कैलाश मिश्रा
5. कांग्रेस पूर्व प्रदेश उपाध्याय सत्यपाल पलिया
6. देपालपुर से पूर्व विधायक विशाल पटेल
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान
इस अवसर पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि राहुल गांधी की न्याय यात्रा हो रही है। कांग्रेस के कई नेता बीजेपी में आ रहे हैं। पीएम मोदी से प्रभावित होकर बीजेपी में आ रहे हैं। अभी भोपाल के बाद इंदौर का नंबर है। सुबह 11 बजे तक का इंतजार कर लीजिए।
इन संकेतों ने बढ़ाई सरगर्मी
हाल ही में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा जब मध्यप्रदेश से गुजरी तो पचौरी उस यात्रा में कहीं भी नजर नहीं आए। इसके अलावा लोकसभा चुनाव की तमाम बैठकों में भी सुरेश पचौरी की मौजूदगी दर्ज नहीं की गई। हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में जब कांग्रेस ने टिकट बांटे तो उनके पचौरी के समर्थकों को तवज्जो नहीं मिली थी।
भाजपा प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचे कांग्रेस नेता सुरेश पचौरी
.@pachouri_office@vdsharmabjp@BJP4India @BJP4MP#Congress #LokSabha2024 #Elections2024 #sureshpachauri #MadhyaPradeshNews #politics #MPNews #BreakingNews #mpcongress #BJP4IND… pic.twitter.com/glun7ohnJV— Bansal News (@BansalNewsMPCG) March 9, 2024
कभी नहीं जीते चुनाव
कांग्रेस पार्टी से राज्यसभा जाने वाले सुरेश पचौरी अपने राजनीतिक करियर में लोकसभा और विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं। हालांकि उन्हें इन दोनों ही चुनावों में कभी जीत नहीं मिली। उन्होंने आखिरी चुनाव भोजपुर विधानसभा से लड़ा था।
साल 1999 में, उन्होंने भोपाल लोकसभा सीट से उमा भारती को चुनौती दी और 1.6 लाख से ज्यादा वोटों से हार गए थे। इसके अलावा वो 2013 के विधानसभा चुनाव में भोजपुर ले सुरेंद्र पटवा के खिलाफ चुनाव लड़े, लेकिन हार गए।
मोहन-शिवराज मौजूद
मुख्यमंत्री मोहन यादव और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा भी मौजूद रहे। आपको बता दें कि सुरेश पचौरी गांधी परिवार के बेहद खास रहे हैं। सियासी खबरें बताती हैं कि 1984 में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने ही उन्हें राज्यसभा भेजा था।
मेरे पास दस्तावेज के सबूत हैं: सुरेश पचौरी
बीते कुछ दिनों में कांग्रेस द्वारा जो जातीय और धार्मिक निर्णय हो रहे हैं वे बड़े ही असहज रहे हैं। कभी भी सेना के शौर्य पर प्रश्नवाचक चिन्ह नहीं लगाया जाता। धार्मिक निर्णयों पर भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा निमंत्रण पत्र पर अमार्यदित शब्द का उपयोग कर ठुकरा दिया गया।
मेरे पास इसके सबूत हैं। मुझे आघात पहुंचा क्योंकि हमारे सम्मानित नेता अयोध्या में भगवन राम के मंदिर बनने का पक्षधर रहे हैं। भगवान राम का मंदिर का ताला खुलना, शिलान्यास होने किस कार्यकाल में हुआ ये बोला जा सकता था लेकिन फिर निमंत्रण पत्र को अस्वीकार करने की आवश्यकता क्या थी।
LOKSABHA ELECTIONS 2024: सुरेश पचौरी ने बताई कांग्रेस छोड़ने की वजह! | SURESH PACHOURI@pachouri_office @DrMohanYadav51 @ChouhanShivraj @BJP4MP
#LokSabha2024 #Elections2024 #sureshpachauri #cmmohanyadav #vdsharma #Kailashvijayvargiya #ShivrajSinghChouhan #MPNews #BreakingNews… pic.twitter.com/nMxecGGvDz
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) March 9, 2024
मैं साक्षी इसलिए रहा हूं, क्योंकि मैं पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती जी का दीक्षित शिष्य रहा हूं। मुझे राजीव गांधी ने भेजा था कि पीठाधीश्वर जी से पूछ के आओ कि अयोध्या में शिलान्यास हो और तत्काल मंदिर बने।
वो दस्तावेज का लेटर अपने साथ लाया हूं। यह सितंबर 1989 में भेजा था। 12 सितंबर को मैंने वो नोट दिया। राजीव गांधी ने इस पर जबाव दिया था जिसकी प्रति मैं दिखाउंगा। 21 सितंबर 1989 को मैंने वो पत्र पढ़ा, जिसमें लिखा था काम होगा।
सुरेश पचौरी का सफर
1981-83 – प्रदेश युवक कांग्रेस महासचिव
1984-85 – प्रदेश युवक कांग्रेस अध्यक्ष
1985-88 – राष्ट्रीय युवक कांग्रेस महासचिव
1984 – राज्यसभा के सदस्य निर्वाचित
1990,96 और 2002 – राज्यसभा सदस्य
1995-96- रक्षा राज्य मंत्री
2004-08- संसदीय कार्यमंत्री
2008-2011- प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष