/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/wrtyhymj.jpg)
Pakistan: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान गिरफ्तार कर लिए गए है। बताया जा रहा है कि इस्लामाबाद हाई कोर्ट के बाहर से पाक रेंजर्स ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पाकिस्तानी मीडिया ने पूर्व पीएम के गिरफ्तारी की पुष्टि की है।
बता दें कि पूर्व पाक पीएम की गिरफ्तारी उस वक्त हुई जब वह अपने खिलाफ दर्ज कई मामलों में जमानत लेने पहुंचे इस्लामाबाद हाई कोर्ट पहुंचे थे।
जानकारी के मुताबिक, इमरान खान को रेंजर्स किसी अज्ञात स्थान पर लेकर गए है। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के नेता मुसर्रत चीमा ने ट्विटर पर एक वीडियो संदेश में कहा, "वे अभी इमरान खान को प्रताड़ित कर रहे हैं। वे खान साहब को पीट रहे हैं। उन्होंने खान साहब के साथ कुछ किया है।"
वहीं, गिरफ्तारी को इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने संज्ञान में लिया है। इमरान खान की पार्टी पीटीआई के प्रवक्ता फवाद चौधरी के मुताबिक, इस्लामाबाद हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने सचिव आंतरिक और आईजी पुलिस को 15 मिनट के भीतर अदालत में पेश होने का आदेश दिया है।
जानिए किस केस में हुई गिरफ्तारी
अल कादिर ट्रस्ट केस में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और PTI चीफ इमरान खान को गिरफ्तार किया गया है। ये यूनिवर्सिटी से जुड़ा एक मामला है। खान पर आरोप है कि उन्होंने बतौर पीएम यूनिवर्सिटी को करोड़ों रुपए की जमीन दी थी, जो गैरकानूनी था। मामले का खुलासा पाकिस्तान की सबसे अमीर शख्सियत मलिक रियाज के द्वारा किया गया था।
यह भी पढ़ें... Imran Khan: PAK के रक्षामंत्री का बड़ा खुलासा, इमारन खान ने मिले गिफ्ट्स को भी बेच दिया
बता दें कि पिछले साल अविश्वास मत हारने के बाद इमरान खान को प्रधान मंत्री पद से हटा दिया गया था। जिसके बाद उन्होंने अमेरिकी नेतृत्व वाली साजिश करार दिया था। पिछले साल अप्रैल में सत्ता से बेदखल किए जाने के बाद खान के खिलाफ कई सारें मामले दर्ज है।
यह भी पढ़ें...
Mumbai Indians Team IPL : अब गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की जगह लेगें क्रिस जोर्डन, जाने क्या है इसकी वजह
Neeyat Release Date : इस दिन रिलीज होने वाली है विद्या की जासूसी फिल्म, नोट कर ले तारीख
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us