Praveen Kumar Car Accident: कार दुर्घटना का शिकार होते बाल-बाल बचे पूर्व खिलाड़ी प्रवीण कुमार, टला हादसा

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी प्रवीण कुमार दर्दनाक कार हादसा के शिकार होते -होते बचे। यहां पर कार में उनके साथ उनका बेटा भी था और दोनों ही सुरक्षित बताए जा रहे है।

Praveen Kumar Car Accident:  कार दुर्घटना का शिकार होते बाल-बाल बचे पूर्व खिलाड़ी प्रवीण कुमार, टला हादसा

Praveen Kumar Car Accident: खेल जगत की ताजातरीन खबरों का सिलसिला जहां पर जारी है वहीं पर मंगलवार देर रात भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी प्रवीण कुमार दर्दनाक कार हादसा के शिकार होते -होते बचे। यहां पर कार में उनके साथ उनका बेटा भी था और दोनों ही सुरक्षित बताए जा रहे है।

जानें कैसे हुआ हादसा

आपको बताते चलें, यह घटना बीते 4 जुलाई 2023 मंगलवार रात की है जहां पर 10 बजे के करीब क्रिकेट प्रवीण कुमार अपनी लैंड रोवर डिफेंडर गाड़ी से मेरठ में पांडव नगर की तरफ से आ रहे थे. इसके बाद गाड़ी जब कमिश्नर आवास के पास पहुंची तो उसी समय कैंटर से उनकी गाड़ी की टक्कर हो गई, इसके बाद गाड़ी जहां काफी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं प्रवीण और उनका बेटा इस दुर्घटना में बाल-बाल बच गए।

मामले में की गई कार्रवाई

आपको बताते चलें, दुर्घटना की जानकारी मिलते ही सिविल लाइन पुलिस स्टेशन की पुलिस मौके पर पहुंची जहां पर कार्रवाई कर कैंटर चालक को हिरासत में लिया। बता दें कि, प्रवीण कुमार का घर मेरठ सिटी के बागपत रोड स्थित मुलतान नगर में है। आपको बता दें, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में प्रवीण कुमार को भारतीय टीम से 68 वनडे, 10 टी20 और 6 टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला है. इसमें प्रवीण ने वनडे में 77, टी20 में 8 और टेस्ट में 27 विकेट हासिल किए हैं. इसके अलावा 119 आईपीएल मैचों में प्रवीण कुमार के नाम पर 90 विकेट दर्ज हैं।

पढ़ें ये खबर भी- 

Alliance Frances: एलायंस फ्रांसेस देहरादून में करेगा कार्यालय स्थापित, प्रतिनिधिमंडल ने सचिव मुख्यमंत्री से की मुलाकात

Vastu Tips for Fridge: आपका फ्रिज गलत दिशा में तो नहीं है? वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर में यहां होना चाहिए फ्रिज

Weather Update: दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम, यूपी-बिहार समेत जानें अन्य राज्यों का हाल

Aaj Ka Mudda: जल्द ‘बाजी’! 2023 चुनाव की रेस, कांग्रेस जल्द जारी करेगी फेस

Delhi Metro: अब मेट्रो टिकट के लिए लाइन में लगने की जरूरत नहीं, फोन से हीं फटाफट करें टिकट

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article