Pakistan: वर्ल्ड कप 2023 को लेकर PCB के रूख पर भड़के वसीम अकरम, दे डाली ये नसीहत

बीते 27 जून को ही आईसीसी ने क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल जारी कर दिया था। शेड्यूल के अनुसार, 5 अक्टूबर...

Pakistan: वर्ल्ड कप 2023 को लेकर PCB के रूख पर भड़के वसीम अकरम, दे डाली ये नसीहत

Pakistan: बीते 27 जून को ही आईसीसी ने क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल जारी कर दिया था। शेड्यूल के अनुसार, 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक भारत के 12 शहर क्रिकेट के सबसे बड़े कुंभ की मेजबानी करेंगे। वहीं, सभी की निगाहें 15 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले पर टिकी है। हालांकि, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अब भी भारत में वर्ल्ड कप 2023 खेलने पर झिझक रहा है। इसी बीच पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाज वसीम अकरम ने पाकिस्तान क्रिकेट को जमकर लताड़ लगाई है।

यह भी पढ़ें... Sports News: इस खिलाडी ने बदली अपनी टीम, सौतेले व्यवहार के कारण घरेलू स्टेट छोड़ा

बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने भारत में वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भाग लेने में झिझक के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की कड़ी आलोचना की है। दरअसल, 15 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान अहमदाबाद में आमने-सामने होंगे, लेकिन पीसीबी ने इस वेन्यू पर खेलने से इनकार कर दिया है। दूसरी ओर, अकरम का मानना है कि वर्ल्ड कप के वेन्यूज पर अपने  बयानों से पीसीबी की विश्वसनीयता कमजोर हुई है।

'आपके पास अहंकार है...'

क्रिकेट पाकिस्तान द्वारा अपलोड किए गए एक वीडियो में अकरम ने कहा, "मैं पूरी तरह अहंकार के पक्ष में हूं। यदि आपके पास अहंकार है और आप समझते हैं कि जो हो रहा है वह गलत है, तो बोलें। लेकिन फिर, फिर आगे बढ़ें। हमेशा इसकी योजना बनाएं, हमेशा सोचें कि क्या हम यह कर सकते हैं? क्या हम जो कर सकते हैं उसे पूरा कर सकते हैं। क्या हमने करने की योजना बनाई है? यदि हम नहीं कर सकते, तो ऐसा न करें। यह हंसी का कारण बन जाता है।"

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम सभी अपने देश के लिए देशभक्त हैं और वे अपने देश के लिए होंगे। इसमें कोई संदेह नहीं है, लेकिन दिन के अंत में, यह केवल एक खेल है। सरकारें एक-दूसरे से बात करेंगी, यह उनकी समस्या है।

यह भी पढ़ें... Bihar News: ‘बिहार के युवा सक्षम नहीं’, शिक्षक भर्ती पर जारी बवाल के बीच शिक्षा मंत्री का अजीबोगरीब बयान

'हम अहमदाबाद में नहीं खेलेंगे' एक गैरजरूरी बयान

मशहूर तेज गेंदबाज वसीम अकरम का मानना है कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों को नरेंद्र मोदी स्टेडियम या किसी अन्य स्थल पर खेलने में कोई दिक्कत नहीं होगी। उन्होंने कहा, "इसमें कोई समस्या नहीं है। पाकिस्तान को जहां भी खेलने को कहा जाएगा, वह खेलेगा। 'हम अहमदाबाद में नहीं खेलेंगे' का यह गौरजरूरी बयान है। आप पाकिस्तानी खिलाड़ियों से पूछें, उन्हें इसकी परवाह नहीं है कि उनका कार्यक्रम कहीं भी आए।"

पहली बार भारत कर रहा मेजमानी

आपको बता दें कि यह मौका है जब भारत वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप की अकेले मेजबानी करने जा रहा है। इससे पहले साल 2011 में भारत ने श्रीलंका के साथ वर्ल्ड की संयुक्त मेजबानी की थी। जिसमें भारत ने 28 साल बाद वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था। ऐसे में इस बार देखना होगा कि भारतीय टीम मेहबान होने का फायदा उठा पाती है या नहीं।

यह भी पढ़ें... Adani Total Gas Limited: अडाणी टोटल गैस लिमिटेड 8-10 वर्षों में 20,000 करोड़ का करेगी निवेश, बढ़ाएगी सीएनजी स्टेशन

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article