image source : .humsamvet.com
ग्वालियर। प्रदेश में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। कोरोना की चपेट में एक बार फिर प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं पूर्व सांसद अनूप मिश्रा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पूर्व सांसद अनूप मिश्रा की पिछले कई दिनों से स्वास्थ्य खराब था। जिसके बाद उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट करवाया। जानकारी के अनुसार अनूप मिश्रा के फेफड़ों में संक्रमण फैल गया है। उन्हें फेफड़ों में संक्रमण बढ़ने के बाद इलाज के लिए दिल्ली के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है।
ग्वालियर से विधायक और मुरैना से सांसद रह चुके हैं
पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा का पिछले एक सप्ताह से उनका स्वास्थ्य खराब चल रहा था। कोरोना की पुष्टि होने के बाद उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों से क्वारेंटाइन होने और कोविड टेस्ट कराने की अपील की। ग्वालियर के रहने वाले अनूप मिश्रा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के भांजे हैं। ग्वालियर से विधायक और मुरैना से सांसद रह चुके हैं।