शेन वार्न पर दिए बयान पर पूर्व भारतीय कप्तान ने जताया खेद, कहा था- वो नहीं हैं महान स्पिनर

Former Indian captain expressed regret on Shane Warne's statement, said – he is not a great spinner Former Indian captain expressed regret on Shane Warne's statement, said – he is not a great spinner

शेन वार्न पर दिए बयान पर पूर्व भारतीय कप्तान ने जताया खेद, कहा था- वो नहीं हैं महान स्पिनर

नई दिल्ली। आस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर शेन वार्न पर पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने एक विवादित बयान दिया था, जिसके बाद उन्होंने अपने बयान पर खेद व्यक्त किया है। बता दें कि शेन वार्न का शुक्रवार को हार्ट अटैक से निधन हो गया था।वहीं एक टीवी चैनल पर उसी दिन सुनील गावस्कर ने वार्न को श्रद्धांजलि थी। हालांकि गावस्कर ने इस दौरान कह दिया था कि कि वह इस गेंदबाज को सर्वकालिक महान स्पिनर नहीं मानते हैं। जिसके बाद गावस्कर के इस बयान पर बहुत विवाद भी खड़ा हो गया था।

इस विवाद के बाद सुनील गावस्कर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो पोस्ट किया। इस वीडियो में उन्होंने कहा कि, 'पिछला सप्ताह क्रिकेट समुदाय के लिए दुखद रहा क्योंकि हमने 24 घंटे के अंदर रोड मार्श और शेन वार्न के रूप में दो महान खिलाड़ियों को खो दिया। टीवी पर जब एंकर ने मुझसे पूछा कि क्या वार्न महान स्पिनर थे तो मैंने सिर्फ ईमानदारी से अपनी बात कही। मुझे लगता है कि इस सवाल को नहीं पूछा जाना चाहिए था और मुझे भी इसका जवाब नहीं देना चाहिए था, क्योंकि वो समय तुलना करने का नहीं था। वार्न इस खेल की शोभा बढ़ाने वाले महान खिलाड़ियों में से एक थे।'

गौरतलब है कि सुनील गावस्कर ने इंटरव्यू के दौरान कहा ​था कि 'शेन वार्न को गेंद को मूव कराने में महारथ हासिल थी और वो कलाई के जादूगर थे। फिंगर स्पिनर के पास कंट्रोल होता है, लेकिन कलाई से गेंद को घूमाना या लेग स्पिन गेंदबाजी करना एक कला है। शेन वार्न अपने फन में माहिर थे, लेकिन वो मेरे लिए दुनिया के बेस्ट स्पिनर नहीं है। मैं मुथैया मुरलीधरन को शेन वार्न से ज्यादा बेहतरीन गेंदबाज मानता हूं।'

वहीं सुनील गावस्कर ने आगे कहा,'मैं भारतीय स्पिनर्स और मुथैया मुरलीधरन को शेन वार्न के ऊपर मानता हूं। अगर आप शेन वार्न के रिकार्ड को देखें कि भारत के खिलाफ उनकी गेंदबाजी कैसी रही है तो वो बेहद साधारण है। भारतीय बल्लेबाजों के पास स्पिन के खेलने की शानदार क्षमता होती है और इस वजह से शेन वार्न भारत में ज्यादा सफल नहीं हो पाए।'

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article