Ladakh Election Commissioner: पूर्व IAS ने लद्दाख के पहले राज्य चुनाव आयुक्त के रूप में शपथ ली, पढ़ें पूरी खबर

लद्दाख के उपराज्यपाल बीडी मिश्रा ने राजनिवास में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में लद्दाख के नए राज्य चुनाव आयुक्त को पद की शपथ दिलाई।

Ladakh Election Commissioner: पूर्व IAS ने लद्दाख के पहले राज्य चुनाव आयुक्त के रूप में शपथ ली, पढ़ें पूरी खबर

लेह। लद्दाख के उपराज्यपाल सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर (डॉ।) बीडी मिश्रा ने राजनिवास में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में लद्दाख के नए राज्य चुनाव आयुक्त सुधांशु पांडे को पद की शपथ दिलाई। 1987 के जम्मू-कश्मीर कैडर के सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी सुधांशु पांडे 2019 में क्षेत्र के केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद लद्दाख के पहले चुनाव आयुक्त बने हैं।

सुधांशु पिछले साल खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग के केंद्रीय सचिव के रूप में सेवानिवृत्त हुए। वह अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, दादरा और नगर हवेली, दमन और दीव और लक्षद्वीप केंद्र शासित प्रदेशों के लिए नियुक्त आम चुनाव आयुक्त हैं।

उपराज्यपाल ने पदभार संभालने पर बधाई दी

उपराज्यपाल ने सुधांशु को लद्दाख के राज्य चुनाव आयुक्त का पदभार संभालने पर बधाई दी और उन्हें शुभकामनाएं भी दीं। उपराज्यपाल ने बाद में सुधांशु के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की, जिसमें लद्दाख में आगामी पंचायती राज संस्थानों के चुनावों की तैयारी भी शामिल थी। उपराज्यपाल के सलाहकार, डॉ। पवन कोटवाल, स्काई-मार्खा, श्री सोनम नर्बू, शपथ ग्रहण समारोह के दौरान लेह के उपायुक्त, संतोष सुखदेव और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

बता दें कि 5 अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर राज्य दो हिस्सों में बंट गया था और दोनों ही केंद्र शासित प्रदेश बन गया। केंद्र सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा अनुच्छेद 370 भी समाप्त कर दिया गया था। इस फैसले को व्यापक समर्थन मिला था। जम्मू -कश्मीर में विधानसभा का प्रावधान है जबकि लद्दाख में इसकी व्यवस्था नहीं की गई। हालांकि अभी तक जम्मू-कश्मीर में भी चुनाव नहीं हो सके। पर्यटन समेत अन्य दृष्टिकोण से लद्दाख बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है। दुनिया की सबसे उंची झील पैंगोंग झील यहां पर है।

ये भी पढ़ें:

Viral Video: जवान के एक्शन सीन को लड़कों ने हूबहू रीक्रिएट किया, तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए शाहरुख खान

Weather Update Today: दिल्ली-बिहार समेत 24 राज्यों में बारिश का असार, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

Oranges Side Effects: ये 4 लोग भूलकर भी ना करें संतरे का सेवन, जानिए क्‍या है कारण

Places to Visit in Mumbai: सपनों के शहर मुंबई में हैं, तो जगह जरूर घूमें ये 4 जगह, देखें तस्वीरें

Aaj Ka Panchang 24 September 2023: शोभन योग, पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र पर इतने बजे से लगेगा राहुकाल, पढ़ें आज का पंचांग

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article