Balbir Singh Passes Away: पूर्व हॉकी खिलाड़ी बलबीर सिंह जूनियर का निधन, 1958 एशियाई खेलों में लिया था हिस्सा

चंडीगढ। ( भाषा ) एशियाई खेल 1958 रजत पदक विजेता भारतीय हॉकी टीम के सदस्य बलबीर सिंह जूनियर का यहां 88 वर्ष की उम्र में निधन हो गया । उनकी बेटी मनदीप सामरा ने यह जानकारी दी । उनके परिवार में पत्नी, बेटी और बेटा है ।उनकी बेटी ने कहा ,‘‘ मेरे पिता ने रविवार को तड़के दिल का दौरा पड़ने से दम तोड़ा ।’’ उनका बेटा कनाडा में है और कोरोना महामारी के कारण पिता के अंतिम संस्कार में भाग नहीं ले सका । दो जून 1932 को जालंधर के संसारपुर में जन्मे बलबीर सिंह जूनियर छह वर्ष की उम्र से हॉकी खेलना सीखे । उनका 1951 में पहली बार भारतीय टीम में चयन हुआ । वह 1962 में भारतीय सेना से जुड़े और सेना की टीम के लिये खेलते रहे । वह 1984 में मेजर के पद से रिटायर होने के बाद चंडीगढ में बस गए थे । पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ केंद्रशासित प्रदेश के प्रशासक वी पी सिंह बदनोर ने उनके निधन पर शोक जताया है।
Hockey India extends its deep condolences to the family of 1958 Asian Games Silver Medalist, Balbir Singh Jr.
May he rest in peace. 🕯#IndiaKaGame pic.twitter.com/2cw15fRgTm
— Hockey India (@TheHockeyIndia) April 13, 2021