Satya Pal Malik: पुलवामा पर बयान देकर फंसे पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक? CBI ने पूछताछ के लिए बुलाया

Satya Pal Malik: पुलवामा पर बयान देकर फंसे पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक? CBI ने पूछताछ के लिए बुलाया Satya Pal Malik: Former Governor Satyapal Malik trapped by giving statement on Pulwama? CBI called for questioning

Satya Pal Malik: पुलवामा पर बयान देकर फंसे पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक? CBI ने पूछताछ के लिए बुलाया

Satya Pal Malik: पुलवामा आतंकी हमले पर दिए बयान के बाद से सुर्खियों में बने जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया है। बताया जा रहा है कि सीबीआई ने भ्रष्टाचार से जुड़े एक मामले में मलिक को दिल्ली बुलाया है।

जानकारी के मुताबिक, एजेंसी ने जम्मू-कश्मीर में दो प्रोजेक्ट में गड़बड़ियों को लेकर पूर्व राज्यपाल को बुलाया है। उस मामले में मलिक ने दावा किया था कि कि उन्हें दो फाइल साइन करने के लिए 300 करोड़ का ऑफर दिया गया था। बता दें कि इससे पहले सीबीआई ने पिछले साल अक्टूबर में भी मलिक से पूछताछ की थी।

सीबीआई कुछ स्पष्टीकरण चाहते हैं

सत्यपाल मलिक ने कहा, "सीबीआई कुछ स्पष्टीकरण चाहते हैं, जिसके लिए मेरी उपस्थिति चाहते हैं। मैं राजस्थान जा रहा हूं, इसलिए मैंने उन्हें 27 से 29 अप्रैल की तारीख दी हैं, जब मैं उपलब्ध रहूंगा। "

Raghav Chadha-Parineeti Chopra: इस दिन शादी करने वाले है परिणीति और राघव चड्ढा, रिपोर्ट्स में हुआ खुलासा

जानिए पूरा मामला

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, सीबीआई ने सरकारी कर्मचारियों के लिए एक समूह चिकित्सा बीमा योजना के ठेके देने में और जम्मू कश्मीर में कीरू जलविद्युत परियोजना से जुड़े 2,200 करोड़ रुपये के निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार के मलिक के आरोपों के संबंध में दो एफआईआर दर्ज की थीं। इस मामले में इससे पहले पिछले साल अक्टूबर में भी मलिक से सीबीआई ने पूछताछ की थी।

जानकारी के अनुसार, जब मलिक जम्मू और कश्मीर के राज्यपाल थे, तो दावा किया जाता है कि आरएसएस और भाजपा के एक प्रमुख सदस्य राम माधव ने मलिक को रिलायंस बीमा स्कीम को मंजूरी देने के लिए कहा था, जिसे मलिक ने अस्वीकार कर दिया था। हालांकि माधव ने कहा था कि यह बात निराधार है।

Adani Meets Sharad Pawar : अडाणी ने मुंबई में शरद पवार से की मुलाकात

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article