RGPV Scam: फरार पूर्व फायनेंस कंट्रोलर ने किया सरेंडर, कोर्ट ने 25 अप्रैल तक पुलिस रिमांड में रखने के दिए आदेश

Bhopal News: RGPV Scam मामले में पूर्व फायनेंस कंट्रोलर ऋषिकेश वर्मा ने किया सरेंडर, विशेष अदालत ने 25 तारीख तक पुलिस रिमांड में भेजा.

RGPV Scam: फरार पूर्व फायनेंस कंट्रोलर ने किया सरेंडर, कोर्ट ने 25 अप्रैल तक पुलिस रिमांड में रखने के दिए आदेश

हाइलाइट्स

  • RGPV Scam मामले में पूर्व फायनेंस कंट्रोलर का सरेंडर 
  • ऋषिकेश वर्मा ने विशेष अदालत में किया सरेंडर
  • न्यायाधीश ने 25 अप्रैल तक पुलिस रिमांड पर भेजा

Bhopal News:  राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्व्विद्यालय (RGPV) में हुए FD घोटाले में फरार पूर्व फायनेंस कंट्रोलर ने सरेंडर कर दिया है. RGPV FD Scam मामले में फायनेंस कंट्रोलर और अन्य अरोपियों ने मिलकर 19.48 करोड़ रुपए का घोटाला किया था. इस मामले में फरार आरोपी यूनीर्विटी के पूर्व फायनेंस कंट्रोलर ऋषिकेश वर्मा ने सोमवार को विशेष न्यायाधीश आरपी मिश्रा की अदालत में सरेंडर कर दिया.

3 मार्च से था फरार

RGPV का फायनेंस कंट्रोलर ऋषिकेश वर्मा के खिलाफ गांधी नगर थाने में केस दर्ज हुआ था. वह 3 मार्च को केस दर्ज होने के बाद से ही परिवार समेत फरार हो गया था. इसके बाद पुलिस ने उनके खिलाफ इनाम भी घोषित किया. ऋषिकेश वर्मा की पत्नी सीमा वर्मा को भी शुक्रवार को उनके घर से गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने शनिवार को उन्हें विशेष अदालत में पेश किया था. सोमवार को कोर्ट ने सीमा वर्मा की जमानत याचिका भी खारिज कर दी.

फायनेंस ऑफिसर को कोर्ट ने भेजा जेल

विशेष अदालत के आदेश पर ऋषिकेश वर्मा को जेल भेज दिया गया है. अदालत में सरेंडर की खबर मिलने के बाद इस मामले की जांच कर रही एसआईटी के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी गांधी नगर पुलिस के साथ अदालत पहुंचे.

कोर्ट में पीएनएस राजपूत ने आरोपी ऋषिकेश वर्मा को पूछताछ के लिए 25 अप्रैल तक पुलिस रिमाण्ड पर दिए जाने की मांग की. जिसपर  विशेष न्यायाधीश ने पुलिस रिमांड पर रखने के आदेश दे दिए. 

यह भी पढ़ें: RGPV Scam: रिटायर फायनेंस कंट्रोलर वर्मा की अग्रिम जमानत खारिज, पूर्व कुलपति को जेल; रजिस्ट्रार फरार

बता दें इस मामले में पहले ही अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. मुख्य आरोपी पूर्व कुलपति को रायपुर से गिरफ्तार किया गया था. मामले में अभी रजिस्ट्रार की गिरफ्तारी होना बाकी है.

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article