Former DGP Passed Away: पूर्व डीजीपी मोहम्मद इजहार आलम का निधन, कैप्टन अमरिंदर सिंह ने जताया शोक

Former DGP Passed Away: पूर्व डीजीपी मोहम्मद इजहार आलम का निधन, कैप्टन अमरिंदर सिंह ने जताया शोक , Former DGP Mohammad Izhar Alam Passes Away

Former DGP Passed Away: पूर्व डीजीपी मोहम्मद इजहार आलम का निधन, कैप्टन अमरिंदर सिंह ने जताया शोक

चंडीगढ़। (भाषा) पंजाब के पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मोहम्मद इजहार आलम का मोहाली में मंगलवार को एक निजी अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 72 वर्ष के थे। आलम के परिवार में उनकी पत्नी, तीन बेटे और दो बेटियां हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने आलम के निधन पर शोक जताया है। अपने शोक संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘पंजाब वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष के तौर पर भी सेवा दे चुके मोहम्मद इजहार आलम के निधन की खबर सुनकर दुखी हूं।’’

https://twitter.com/CMOPb/status/1412312888618852352

मुख्यमंत्री ने कहा है कि उन्हें मोहम्मद इजहार आलम के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ है। आलम ने पंजाब वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में भी काम किया। शोक संतप्त परिवार, रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हुए, मुख्यमंत्री ने ईश्वर से प्रार्थना की कि वह इस दुख की घड़ी में इस अपूरणीय क्षति को सहन करने के लिए पर्याप्त शक्ति प्रदान करें और दिवंगत आत्मा को चिर शांति प्रदान करें।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article