हाइलाइट्स
-
दिल्ली एम्स में चल रहा था गले के कैंसर का इलाज
-
पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी 72 साल के थे
-
70 के दशक में जेपी आंदोलन से राजनीति में आए थे
Sushil Modi Passes Away: बीजेपी के वरिष्ठ नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी का सोमवार शाम को दिल्ली के एम्स (AIIMS) में निधन हो गया।
वह 72 साल के थे और लम्बे समय से कैंसर से पीड़ित थे।
तीन महीने पहले गले के कैंसर का पता चला
सुशील कुमार मोदी गले के कैंसर से पीड़ित थे। 3 महीने पहले गले में दर्द की शिकायत पर जांच कराई तो कैंसर का पता चला था।
इसके बाद दिल्ली एम्स में उनका इलाज चल रहा था। वहीं सोमवार को उन्होंने ने अंतिम सांस (Sushil Modi passes away) ली।
ये खबर भी पढ़ें: Indore Student Murder: इंदौर में 12वीं के स्टूडेंट की गोली मारकर हत्या, पिता बोले-बड़े बेटे के ससुर ने कराया मर्डर
जेपी आंदोलन से हुई राजनीति की शुरुआत
सुशील मोदी बिहार में 70 के दशक के जेपी आंदोलन से राजनीति में आए थे। इसके बाद RSS से जुड़े रहे।
उनकी छात्र राजनीति की शुरुआत 1971 में हुई थी। 1990 में सुशील ने पटना केन्द्रीय विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा और विधानसभा पहुंचे।
ये खबर भी पढ़ें: मुंबई में तूफान: घाटकोपर में होर्डिंग गिरने से 8 की मौत,100 से ज्यादा लोग फंसे, फ्लाइट्स और रेल सर्विस बंद रही
ऐसा रहा रानीतिक सफर
इसके बाद सुशील मोदी ने साल 2004 में भागलपुर लोकसभा चुनाव जीते और पहली बार संसद पहुंचे।
हालांकि, एक साल बाद यानी 2005 में उन्होंने संसद सदस्यता से इस्तीफा दिया।
इसके बाद विधान परिषद के लिए निर्वाचित होकर उपमुख्यमंत्री बने।
यहीं से बिहार के सीएम नीतीश कुमार के साथ उनका सफर शुरू हुआ।