भोपाल। पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने पूर्व सीएम उमा भारती पर निशाना साधा है। सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि उमा भारती पलायन करने वाली नेता हैं, उन्होंने गंगा की सफाई को लेकर वचन दिया था, अपना वचन पूरा नहीं कर पाई उन्हें मुंडन करा लेना चाहिए। इतना ही नहीं सज्जन सिंह वर्मा ने कांग्रेस के पोल खोल अभियान की अनुमति निरस्त होने पर कहा कि हम लोग ग्वालियर जा रहे हैं, जिसमें दम हो रोक कर दिखाए।
मोदी के यहां चक्कर लगाएंगे सिंधिया
ज्योतिरादित्य सिंधिया के संघ मुख्यालय जाने पर सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि बेहतर होता वो पहले रानी लक्ष्मी बाई की समाधि पर जाते,सिंधिया अब श्रीमंत नहीं रहे हैं,अभी तो वो अमित शाह के यहां चक्कर लगाएंगे, मोदी के यहां चक्कर लगाएंगे।
ट्रेनिंग के बाद बीजेपी में शामिल हुए सिंधिया
ग्वालियर में बीजेपी के सदस्यता अभियान पर सज्जन सिंह वर्मा ने पलटवार करते हुए कहा कि सिंधिया को झूठ बोलने की ट्रेनिंग देने के बाद बीजेपी में शामिल किया गया है।
4.सोनिया गांधी जी भारत में पैदा नहीं हुई, यही कारण है कि हमने ऐसा माहौल बनाया कि वो भारत में प्रधानमंत्री नहीं बन सकीं। लेकिन एक महिला के नाते वह बहुत शालीन एवं ममतामयी हैं।
— Uma Bharti (@umasribharti) August 25, 2020
ये है मामला
उमा भारती ने सोनिया गांधी को लेकर एक ट्वीट किया था। ट्वीट में उमा भारती ने लिखा कि सोनिया गांधी जी भारत में पैदा नहीं हुई, यही कारण है कि हमने ऐसा माहौल बनाया कि वो भारत में प्रधानमंत्री नहीं बन सकीं। लेकिन एक महिला के नाते वह बहुत शालीन एवं ममतामयी हैं। उमा भारती ने यह भी लिखा कि मैं उनका बहुत आदर करती हूं, वह एक अच्छी बहु, अच्छी पत्नी एवं अच्छी मां रही हैं। मैंने अपने लिए भी उनमें ममत्व का भाव देखा है मगर इन कारणों से वह भारत की नेता तो नहीं बन सकतीं हैं।
सोनिया गांधी को लेकर किए गए इस ट्वीट के बाद पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने उमा भारती पर निशाना साधा। सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि उमा भारती पलायन करने वाली नेता हैं।
ग्वालियर-चंबल में काउंटर अटैक कांग्रेस करने जा रही कांग्रेस
ग्वालियर-चंबल में 3 दिन तक चले बीजेपी के शो का काउंटर अटैक कांग्रेस करने जा रही है। कांग्रेस का दावा है कि बीजेपी के कई बड़े नेताओं समेत करीब 5 हजार कार्यकर्ता कांग्रेस की सदस्यता लेंगे। ग्वालियर में आज कांग्रेस के कई बड़े नेताओं का जमावड़ा लगने जा रहा है।
जवाब देने के लिए कांग्रेस तैयार
जानकारी के अनुसार, पूर्व मंत्री गोविंद सिंह और सज्जन सिंह वर्मा की मौजूदगी में सभी कांग्रेस की सदस्यता लेंगे। 3 दिन में सीएम शिवराज सिंह चौहान से लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया तक ने कमलनाथ और कांग्रेस पार्टी पर जो आरोप लगाए उनका जवाब देने के लिए कांग्रेस तैयार हैं।
बताया जा रहा है कि बीजेपी के आरोपों का जवाब देने के लिए कांग्रेस के दिग्गज नेता ग्वालियर में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और सिंधिया और शिवराज के आरोपों का जवाब देंगे।