जल्द ही ससुर बनने वाले हैं पूर्व CM Shivraj, जानें कौन हैं छोटे बेटे कुणाल की जीवन संगिनी?

जल्द ही ससुर बनने वाले हैं पूर्व CM Shivraj, जानें कौन हैं छोटे बेटे कुणाल की जीवन संगिनी?

मध्‍य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने बेटे कुणाल की सगाई कर दी है.... खबरों की मानें तो भोपाल के जैन परिवार इन्दरमल‌ की पोती शिवराज की बहू बनेंगी.... इनका परिवार भोपाल में लिंक रोड नं. 1 में रहता है... पेशे से डाक्टर इन्दरमल‌ जैन के बेटे संदीप जैन की बेटी शिवराज सिंह की बहू बनेंगी... शिवराज के छोटे बेटे कुणाल और उनकी होने वाली बहू ने अमेरिका में साथ में पढ़ाई की है....आपको बता दें कि कुणाल सिंह चौहान शिवराज सिंह के छोटे बेटे है... उनकी निजी जिंदगी की बात करें तो कुणाल राजनीति से काफी दूर रहते है. कुणाल फिलहाल मेसर्स सुंदर फूड्स एंड डेयरी के प्रबंध पार्टनर है. उनका पूरा फोकस इस समय सुंदर फूड्स एंड डेयरी पर है...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article