Image source: twitter @raman singh
रायपुर: बीजेपी के प्रशिक्षण शिविर में रमन सिंह ने भूपेश सरकार पर निशाना साधा है। रमन सिंह ने भूपेश सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा है कि, भूपेश सरकार ने छत्तीसगढ़ को लूट का बाजार बनाया हुआ है। भूपेश बघेल AICC के ATM बने हुए हैं। रमन सिंह ने कहा है कि लालू यादव के समय चारा घोटाला हुआ था, ऐसा लगता है यहां गाय दूध नहीं केवल गोबर दे रही है। रमन सिंह आगे भूपेश बघेल को तंज कसते हुए कहते हैं कि यहां 2 बैल 1800 किलो गोबर देते हैं। प्रदेश में शराब 30 प्रतिशत महंगी बिकने के बाद भी पैसा कहां जाता है किसी को पता नहीं है। इतना ही नहीं रमन सिंह ने आरोप लगाया है कि भूपेश सरकार के समय अधिकारियों से पैसा लेकर ट्रांसफर-पोस्टिंग की जाती है।
इसके पहले भी रमन सिंह भूपेश बघेल पर साध चुके हैं निशाना
छत्तीसगढ़ की बघेल सरकार द्वारा पेश किए गए अनुपूरक बजट पर भी पूर्व सीएम रमन सिंह ने जमकर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि पिछले साल की तुलना में राज्य के राजस्व में 19 फीसदी की गिरावट आई है। अनुपूरक बजट की 80 प्रतिशत राशि केंद्र सरकार के तरफ से मिलेगी। लेकिन यह सरकार गरीबों का कोई भला नहीं कर रही है। कोविड-19 को लेकर सरकार की तरफ से गंभीर प्रयास किए जाने की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। सीएम रमन सिंह ने अन्या राज्य मध्यप्रदेश-गुजरात से तुलना में कहा कि इन राज्यों में कोविड के मरीजों का शत प्रतिशत खर्च सरकारों ने उठाया, लेकिन छत्तीसगढ़ में ठीक इसके विपरित काम किया गया है। जिससे की प्रदेश के गरीबों को बहुत बड़ा नुकसान हुआ है।