पूर्व सीएम रमन सिंह के निशाने पर भूपेश सरकार, कांग्रेस पर लगाए गंभीर आरोप
रायपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने एक बार फिर भूपेश सरकार पर सवाल खड़े किए हैं और इसबार उन्होंने अधिकारियों को भी निशाने पर लिया। रमन सिंह ने कहा कि, भूपेश सरकार में एसपी और कलेक्टर्स के पदों पर बोली लग रही है, प्रदेश में लूट मची हुई है। रमन सिंह ने आगे कहा कि, अधिकारी पैसे देकर तबादले करवाते हैं और फिर वसूली करते हैं।
पूर्व सीएम ने अधिकारियों को चेतावनी भी दी और कहा, ज्यादा चमचागिरी करने की जरूरत नहीं है। कांग्रेस सरकार के दो साल निकल गए हैं, हम फिर हिसाब-किताब लेंगे ज्यादा गर्मी मत दिखाओ। दरअसल नाबालिग आदिवासी बच्ची के साथ गैंगरेप मामले को लेकर ABVP के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया था जिसको पुलिस के द्वारा गंभीर धारा लगाकर गिरफ्तार किया था।
Share This