MP में BEd घोटाला: एक कमरे में‌ पात्र शिक्षकों के बगैर चल रहे हैं कॉलेज, दिग्विजय सिंह ने राज्यपाल से जांच कराने की मांग

B.ED M.ED College Scam: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने राज्यपाल मंगूभाई पटेल को एक पत्र लिखकर राज्य में बीएड और एमएड कॉलेजों के संचालन में हो रहे घोटाले की ओर ध्यान आकर्षित किया।

MP में BEd घोटाला: एक कमरे में‌ पात्र शिक्षकों के बगैर चल रहे हैं कॉलेज, दिग्विजय सिंह ने राज्यपाल से जांच कराने की मांग

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह।

हाइलाइट्स

  • कांग्रेस नेता दिग्विज सिंह ने बीएड कॉलेजों का मुद्दा उठाया।
  • राज्यपाल मंगू भाई पटेल को पत्र लिखकर घोटाले पर चिंता जताई।
  • पूर्व सीएम ने राज्यपाल से जांच कराने की मांग की।

B.ED M.ED College Scam: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने राज्यपाल मंगूभाई पटेल को एक पत्र लिखकर राज्य में बीएड और एमएड कॉलेजों के संचालन में हो रहे घोटाले की ओर ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने इस मामले की राज्य स्तर के वरिष्ठ अधिकारी द्वारा जांच कराने की मांग की।

नियमों की अनदेखी का आरोप

राज्यपाल को लिखे पत्र में दिग्विजय सिंह ने बताया कि इंदौर, उज्जैन, भोपाल और राज्य के अन्य जिलों में नियमों और विनियमों की धज्जियां उड़ाकर एक कमरे में बीएड और एमएड कॉलेज चलाए जा रहे हैं।

उन्होंने लिखा कि मैं आपका ध्यान प्रदेश में हो रहे एक बड़े घोटाले की ओर आकर्षित करना चाहता हूं। पिछले साल हुए नर्सिंग घोटाले की तरह, भोपाल, उज्जैन, इंदौर और अन्य जिलों में नियमों का उल्लंघन करके बीएड और एमएड कॉलेज संचालित किए जा रहे हैं।

publive-image

छात्रों को फैकल्टी के रूप में दिखाने का मामला

दिग्विजय सिंह ने आगे कहा कि नर्सिंग घोटाले की तरह ही एमएड के छात्रों को भी फैकल्टी के तौर पर दिखाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आर्थिक अपराध शाखा ने हाल ही में इस मामले की जांच शुरू की है और संबंधित पक्षों को नोटिस जारी कर जानकारी और दस्तावेज मांगे हैं।

सिंह ने कहा, 'ये कॉलेज जरूरी मानकों का पालन किए बिना चल रहे हैं। जांच में पता चला है कि नर्सिंग घोटाले की तरह ही एमएड के छात्रों को भी फैकल्टी के तौर पर दिखाया जा रहा है। ईओडब्ल्यू ने मामले की जांच शुरू कर दी है और संबंधित पक्षों से जानकारी और दस्तावेज मांगे हैं।'

राज्यपाल से जांच की मांग

कांग्रेस नेता ने राज्यपाल से अनुरोध किया कि वे संबंधित पक्षों को निर्देश दें कि वे इस घोटाले की जांच राज्य स्तर के वरिष्ठ अधिकारी से करवाएं। उन्होंने कहा कि मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि मध्यप्रदेश में इस व्यापक घोटाले की जांच राज्य स्तर के वरिष्ठ अधिकारी से करवाने के लिए संबंधित पक्षों को उचित निर्देश दें। मैं आपके सहयोग के लिए आभारी रहूंगा।"

इस मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग करते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में इस तरह के घोटाले छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने के समान हैं। उन्होंने सरकार से इस मामले में पारदर्शिता बरतने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की अपील की।

यह भी पढ़ें-

रीवा-इंदौर बस पर हमला: पथराव ‌में एक यात्री की मौत, घटना के पीछे बस संचालकों की प्रतिस्पर्धा

भोपाल कलेक्टर को हाईकोर्ट के आदेश: 10 दिन में कार्य पूरा नहीं हुआ तो कोर्ट में उपस्थित होकर देना होगा जवाब

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article