भोपाल। कोरोना महामारी के बीच वैक्सीनेशन शुरू हो गया है। जहां फ्रंट लाइन वर्कर्स के साथ बुजुर्गों को भी वैक्सीन का डोज दिया जाने लगा है। हाल ही में मुख्यमंत्री शिराज सिंह ने भी कोरोना की वैक्सीन लगवाई थी। अब प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने भी गुरुवार को हमीदिया अस्पताल पहुंचकर कोरोना की डोज लगवाई है। गुरुवार सुबह 11 बजे कमलनाथ विधायक आरिफ मसूद और अन्य समर्थकों के साथ हमीदिया अस्पताल पहुंचे। यहां उन्होंने वैक्सीन की पहली डोज लगवाई। बता दें कि इससे पहले सीएम शिवराज सिंह सहित भाजपा सरकार के कई मंत्री कोरोना वैक्सीन की डोज ले चुके हैं। गौरतलब है कि वैक्सीनेशन के तीसरे चरण में 60 से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए भोपाल और इंदौर में नाइट कर्फ्यू भी लगाया जा चुका है।
मीटिंग में कोरोना को लेकर लिए फैसले
बुधवार को पीएम मोदी ने भी सभी राज्यों के सीएम के साथ वर्चुअल मीटिंग की थी। इस बैठक में मप्र में कोरोना के रोकथाम और टीकाकरण को लेकर शिवराज सिंह की सराहना की थी। वहीं मुख्यमंत्री ने भी प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या में सुधार लाने के लिए रोकथाम और बचाव के उपायों को लेकर निर्देश दिए थे। शिवराज सिंह ने सभी अधिकारियों को निर्देश भी दिए हैं कोरोना की रोकथाम में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाए। कोरोना संक्रमण रोकने के लिए बाजारों को रात 10 बजे से पहले बंद कराया जा रहा है। वहीं सोशल गेदरिंग पर भी रोक लगा दी गई है। कोरोना की नई गाइडलाइन के तहत एक स्थान पर कार्यक्रम में ज्यादा भीड़ नहीं लगा सकते हैं। वहीं कार्यक्रमों के लिए अनुमति लेने की जरूरत पड़ेगी। वहीं राजधानी समेत अन्य स्थानों पर मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है।