जीतू को मिलेगा कमलनाथ का साथ: फिर एक्टिव हुए पूर्व CM कमलनाथ, शिवराज-रामनिवास के गढ़ में भरेंगे हुंकार

Kamalnath: विजयपुर-बुधनी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में प्रचार करेंगे मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, ये है पूर्व CM का शेड्यूल

जीतू को मिलेगा कमलनाथ का साथ: फिर एक्टिव हुए पूर्व CM कमलनाथ, शिवराज-रामनिवास के गढ़ में भरेंगे हुंकार

kamalnath

भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamalnath) एक बार फिर फुल फॉर्म में नजर आने वाले हैं। मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम एक बार फिर प्रदेश की राजनीति में एक्टिव होने वाले हैं।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1852413224865747216

दरअसल प्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ (Kamalnath) जल्द ही एमपी की दो सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए प्रचार की कमान संभालेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री कांग्रेस के पक्ष में प्रचार करेंगे और जनता से पार्टी को वोट देने की अपील करेंगे।

उपचुनाव के रण में उतरेंगे कमलनाथ

दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamalnath) जल्द ही प्रदेश की दो सीटों पर होने वाले उपचुनाव के रण में उतरेंगे। कमलनाथ (Kamalnath) विजयपुर और बुधनी विधानसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे।

publive-image

कमलनाथ दोनों विधानसभा सीटों पर चुनावी जनसभा करेंगे। कमलनाथ की ये सभाएं 5 और 6 नवंबर को होगी।

बुधनी-विजयपुर में करेंगे जनसभा

कमलनाथ (Kamalnath) बुधनी में विधानसभा सीट पर दो जनसभा तो वहीं विजयपुर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। 5 नवंबर को पूर्व सीएम (Kamalnath) बुधनी में दो सभाएं करेंगे तो वहीं विजयपुर में 6 नवंबर को प्रचार की कमान संभालेंगे।

publive-image

कमलनाथ (Kamalnath) बुधनी की रेहटी और भैरूंदा में जनसभा करेंगे। वहीं विजयपुर के करहल में कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाएंगे।

लोकसभा चुनाव के बाद अब करेंगे प्रचार

आपको बता दें कि, इससे पहले कमलनाथ (Kamalnath) ने लोकसभा चुनाव के दौरान प्रचार किया था। उस दौरान कमलनाथ (Kamalnath) ने बैतूल लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी के लिए वोट मांगे थे। लोकसभा चुनाव के दौरान कमलनाथ ने महज दो जनसभा की थी। हालांकि इस सीट पर कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा था।

बुधनी-विजयपुर में होना है उपचुनाव   

प्रदेश की दो विधानसभा सीट यानी बुधनी और विजयपुर में 13 नवंबर को मतदान होगा। वहीं इस उपचुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।

publive-image

बुधनी में बीजेपी की ओर से रमाकांत भार्गव चुनाव लड़ रहे हैं तो वहीं कांग्रेस ने राजकुमार पटेल पर दांव खेला है।

publive-image

वहीं प्रदेश सरकार में मंत्री रामनिवास रावत विजयपुर में बीजेपी के प्रत्याशी है, कांग्रेस ने उनके सामने मुकेश मल्होत्रा को अपना प्रत्याशी बनाया है।

रामनिवास कांग्रेस में आए, शिवराज सांसद बने

आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के दिग्गज नेता रामनिवास रावत ने पार्टी छोड़ी थी। उन्होंने विधायकी से इस्तीफा देते हुए बीजेपी का दामन थामा था। उधर शिवराज सिंह चौहान ने भी लोकसभा चुनाव के दौरान विदिशा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था।

इस सीट पर उन्होंने रिकॉर्ड जीत हासिल की और केंद्र में मंत्री बने। इसके बाद उन्होंने विधायकी से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद प्रदेश की इन दो सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article