भोपाल। भोपाल विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा नेता का आज Om Yadav Passed Away ओम यादव का निधन हो गया। पूर्व अध्यक्ष ओम यादव के निधन पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की है।
भोपाल विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष श्री ओम यादव जी के निधन का दुःखद समाचार मिला है। मैं उनके चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित करता हूँ। ईश्वर से प्रार्थना है कि वे दिवंगत आत्मा को शांति दें और उनके परिजनों को इस दुःख को सहने की क्षमता प्रदान करें।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 20, 2020
सीएम शिवराज ने ट्वीट करते हुए लिखा कि भोपाल विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष ओम यादव के निधन का दुःखद समाचार मिला है। मैं उनके चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित करता हूँ। ईश्वर से प्रार्थना है कि वे दिवंगत आत्मा को शांति दें और उनके परिजनों को इस दुःख को सहने की क्षमता प्रदान करें।
सीएम शिवराज और राज्य सरकार के मंत्रियों और भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने भी पूर्व अध्यक्ष यादव के निधन पर दुःख व्यक्त करते हुए उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की है।