हाइलाइट्स
-
बलवीर सिंह दंडोतिया ने जॉइन की बीजेपी
-
सीएम की मौजूदगी में थामा बीजेपी का हाथ
-
बसपा के पूर्व विधायक हैं बलवीर सिंह दंडोतिया
Balveer Singh joined BJP: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल को होनी है। इसी बीच बीजेपी जॉइन करने वालों की कतार लगी हुई है।
अब बसपा के पूर्व विधायक बलवीर सिंह दंडोतिया (Balveer Singh joined BJP) ने बीजेपी का दामन थाम लिया है।
सीएम मोहन यादव ने दिलाई सदस्यता
मुरैना के बलवीर सिंह दंडोतिया (Balveer Singh joined BJP) ने बुधवार को सागर में सीएम मोहन यादव और बीजेपी के न्यू जॉइनिंग कमेटी के संयोजक डॉ नरोत्तम मिश्रा के समक्ष भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ले ली।
पिछले साल ही बसपा में घर वापसी
पूर्व विधायक बलवीर सिंह दंडोतिया (Balveer Singh joined BJP) ने साल 2023 में कांग्रेस छोड़ दोबारा बहुजन समाज पार्टी (BSP) का हाथ थामा था। दंडोतिया बसपा (BSP) के टिकट पर 2013 में दिमनी विधानसभा से विधायक का चुनाव जीते थे।
लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं दंडोतिया
इससे पहले बसपा के टिकट पर ही दंडोतिया ने 2008 में मुरैना विधानसभा से विधायक का चुनाव लड़ा था। ये साल 2009 में लोकसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं।
बता दें कि पूर्व विधायक बलवीर सिंह दंडोतिया (Balveer Singh joined BJP) ने साल 2019 में भी बसपा का साथ छोड़ा था। तब वे कांग्रेस में शामिल हो गए थे।
उसके बाद लगातार चार साल वे कांग्रेस में सक्रिय रहे, लेकिन कमल नाथ सरकार गिर गई थी। इसके बाद हुए उप चुनाव में बलवीर सिंह (Balveer Singh joined BJP) ने पूर्व मंत्री ऐदल सिंह कंषाना के खिलाफ सुमावली विधानसभा से टिकट मांगा था, लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया था।
बल्कि बीजेपी से आए अजब सिंह कुशवाह को टिकट दिया था।
ये भी पढ़ें: रीवा लोकसभा सीट: आसान नहीं है BJP की राह, नीलम दे रहीं जनार्दन को कड़ी टक्कर, जानें जातीय समीकरण