BJP Naveen Jindal Threat Case: उदयपुर की घटना के बाद अब जिंदल पर मंडराया खतरा, मिली धमकी

BJP Naveen Jindal Threat Case: उदयपुर के बर्बर हत्याकांड के बाद अब मामला गर्माता जा रहा है जहां पर भाजपा के पूर्व प्रवक्ता नवीन जिंदल (Naveen Jindal) को जान से मारने की धमकी मिली है। उनके पास सुबह तीन मेल आए है।
जानें मेल में क्या दी धमकी
आपको बताते चलें कि, सुबह करीब 6:43 पर उनको तीन ईमेल भेजे गए। धमकी दी गई है कि उनकी और उनके परिवार की भी गर्दन काट दी जाएगी। धमकी देने वालों ने लिखा है कि उदयपुर की घटना की तरह ही, उनका और उनके परिवार का हाल किया जाएगा। जिसकी पुष्टि करते हुए जिंदल ने स्क्रीन शॉट आज शेयर किए है। बता दें कि, ट्वीटर पर जानकारी देने के बाद जिंदल ने ट्विवटर पर उन्होंने दिल्ली पुलिस के सीनियर अफसरों को टैग भी किया है।
विवादित बयान के बाद किया था निलंबित
आपको बताते चलें कि, आपको बताते चलें कि, इस प्रकार की धमकी उन्हें उदयपुर के हत्याकांड के बाद आई है जहां पर एक दिन बाद जिंदल को यह मेल आया है। बता दें कि, एक मामले में प्रवक्ता जिंदल पर कार्रवाई हुई थी जहां पर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी के आरोप में उन्हें भाजपा से निकाल दिया गया था
0 Comments