भोपाल। प्रदेश के ब्यावरा जिले से दो बार विधायक रह चुके सिद्धुमल खिलवानी का गुरुवार दोपहर निधन हो गया। खिलवानी 95 साल के थे। गुरुवार को उन्होंने भोपाल में अंतिम सांस ली। खिलवानी ने पिछले दिनों शरीर दान की इच्छा जताई थी। खिलवानी के बेटों ने पिता की अंतिम इच्छा पूरी करते हुए उनके शव को एलएन मेडीकल कॉलेज को दान कर दिया है। बता दें खिलवानी काफी उम्रदराज हो चुके थे। उन्हें चलने-फिरने में भी काफी परेशानी होती थी। गौरतलब है कि खिलवानी पहली बार 1977 में ब्यावरा विधानसभा सीट से विधायक चुने गए थे। इसके बाद 1980 में भी उन्हें भाजपा की तरफ से जनता ने विधायक चुना था। पिछले दिनों से वह राजधानी में अपने बेटों के साथ रह रहे थे। सिलवानी काफी उम्रदराज हो चुके थे।