Formar MLA: पूर्व विधायक को स्पेशल कोर्ट ने सुनाई डेढ़ साल की सजा, पुलिसकर्मियों के साथ की थी मारपीट

Formar MLA: पूर्व विधायक को स्पेशल कोर्ट ने सुनाई डेढ़ साल की सजा, पुलिसकर्मियों के साथ की थी मारपीट formar-mla-one-and-a-half-year-sentence-given-to-former-mla-by-special-court-policemen-were-beaten-up

Formar MLA: पूर्व विधायक को स्पेशल कोर्ट ने सुनाई डेढ़ साल की सजा, पुलिसकर्मियों के साथ की थी मारपीट

रीवा। प्रदेश के रीवा जिले में आने वाले सिरमौर विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे राजकुमार उरमलिया को स्पेशल कोर्ट ने डेढ़ साल की सजा सुनाई है। पूर्व विधायक को दो अलग-अलग मामलों में सजा सुनाई गई है। कोर्ट ने पूर्व विधायक को पुलिसकर्मियों से मारपीट का दोषी पाया है। उन पर टीआई से मारपीट का आरोप था। यह मामला साल 2010 का है। बहुजन समाजवादी पार्टी से पूर्व विधायक राजकुमार उरमलिया ने साल 2010 में पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की थी। इस मामले पर स्पेशल कोर्ट ने सुनवाई करते हुए डेढ़ साल का कारावास और 2 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है। हालांकि उरमलिया के वकील ने जमानत की अर्जी लगाई थी। कोर्ट ने जमानत की अर्जी मंजूर करते हुए जमानत दे दी है। उरमलिया के खिलाफ साल 2010 में यह मामला दर्ज किया गया था।

उस समय थे विधायक

उस समय उरमलिया बहुजन समाजवादी पार्टी से रीवा जिले की सिरमौर विधानसभा क्षेत्र से विधायक थे। उरमलिया के खिलाफ अतरैला थाने में मामला दर्ज किया गया था। उरमलिया पर पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट के आरोप लगे थे। उरमलिया के साथ पूर्व बीएसपी विधायक गेंदालाल, अवध नारायण, वीरेंद्र को भी पुलिस ने आरोपी बनाया था। पुलिस ने उरमलिया के खिलाफ आईपीसी की धारा 353, 294, 323, 332, 34 समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया था। इस मामले पर सुनवाई करते हुए उरमलिया को डेढ़ साल की कारावास की सजा सुनाई गई है। हालांकि उनके वकील ने जमानत की याचिका दायर की थी। जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article