हाइलाइट्स
-
कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची आने में देरी
-
24 के चुनाव से पहले सियासी पारा गरम
-
चुनावी साल, सियासी भाषा का गिरा स्तर
रायपुर। CG Loksabha Chunav: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।
इधर कांग्रेस के उम्मीदवारों की सूची अभी तक नहीं आई है। सूची को लेकर वन मंत्री केदार कश्यप ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में अंतर्कलह है।
इसके चलते अभी तक वे तय नहीं कर पा रहे हैं कि बलि का बकरा किसे बनाया जाए। इस बयान के बाद सियासी बहस छिड़ गई है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी सभी 11 लोकसभा (CG Loksabha Chunav) सीटों पर अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर कांग्रेस से एक कदम आगे है। ऐसे में अब छत्तीसगढ़ को कांग्रेस की सूची का इंतजार है।
इधर बीजेपी भी कांग्रेस के उम्मीदवारों की सूची का इंतजार कर रही है। हालांकि बीजेपी के उम्मीदवारों ने अपने-अपने लोकसभा क्षेत्र में चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है।
किसे बनाएं बलि का बकरा: वन मंत्री
छत्तीसगढ़ के वन मंत्री केदार कश्यप के एक बयान के बाद ये सियासी बहस छिड़ गई है कि पार्टी के उम्मीदवार बनाए जा रहे हैं या बलि का बकरा। दरअसल कांग्रेस के प्रत्याशियों (CG Loksabha Chunav) की लिस्ट को लेकर सवाल पूछे जाने पर केदार कश्यप ने कहा कि कांग्रेस में अंतर्कलह है जिसके चलते वो तय नहीं कर पा रहे कि बलि का बकरा किसे बनाएं। इस बयान के बाद छत्तीसगढ़ में सियासी पारा गरम है।
बीजेपी अपना अवलोकन करें: कांग्रेस
केदार कश्यप ने कांग्रेस उम्मीदवारों (CG Loksabha Chunav) की सूची को लेकर हमला बोला तो कांग्रेस की तरफ से संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने पलटवार किया है।
शुक्ला ने कहा कि बीजेपी के सभी 11 प्रत्याशी बलि का बकरा बनाए गए हैं। 7 लोगों को तो एंटी इनकंबेंसी के चलते उम्मीदवार ही नहीं बनाया गया है।
बीजेपी पहले अपना अवलोकन करें। उनकी सरकार बनने के बाद मोदी की गारंटी पर दंभ भरते थे, एक भी गारंटी पूरी नहीं हुई। सारी की सारी गारंटी कवायद में चल रही है।
चुनाव आते ही गिरा भाषा का स्तर
चुनाव (CG Loksabha Chunav) आते ही सियासी भाषा का स्तर गिरने लगता है। नेता आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए अपनी भाषा का स्तर ही भूल जाते हैं। इसी तरह का बयान छत्तीसगढ़ के वन मंत्री ने भी दिया है।
इस पर कांग्रेस ने भी उसी भाषा में पलटवार किया है। अब सोचने वाली बात यह है कि चुनाव के समय में सियासी भाषा का स्तर तो गिरता ही है, लेकिन इतना कि पार्टी के उम्मीदवारों को बकरा कहा जाएगा।
रावण के बाद चुनावी मैदान में बकरा
बता दे कि पिछले दिनों ही 24 के चुनाव (CG Loksabha Chunav) को लेकर सियासी बयानबाजी रावण तक आ चुकी है। रामायण और महाभारत के पात्रों की एंट्री होने के साथ ही अब बकरा भी चुनाव मैदान में आ गया है।
अब ये तो जनता ही तय करेगी कि कौन बलि का बकरा बनेगा और कौन विजेता बनकर राज करेगा।
कांग्रेस की सूची आने में देरी
कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव कमेटी की गुरुवार को दिल्ली में बैठक आयोजित की गई। जिसमें लोकसभा चुनाव (CG Loksabha Chunav) के उम्मीदवारों को लेकर चर्चा की गई, लेकिन देर रात तक सूची नहीं आ सकी है।
इधर छत्तीसगढ़ में उम्मीदवारों को लेकर लोकसभावार कांग्रेस के संभावित प्रत्याशियों के नामों को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि छत्तीसगढ़ के उम्मीदवारों के नामों की सूची जल्द ही जारी की जाएगी।
बीजेपी क्यों है इतनी बेकरार ?
बता दें कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी के सभी सीटों पर उम्मीदवार घोषित हो चुके हैं। ऐसे में कांग्रेस से 11 लोकसभा सीटों पर कौन-कौन प्रत्याशी होगा, इसको लेकर बीजेपी को भी इंतजार है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी सभी 11 लोकसभा सीटों पर अलग-अलग रणनीति के साथ चुनाव मैदान में आना चाहती है। हालांकि उम्मीदवारों ने अपने स्तर से तैयारियां शुरू कर दी है।
ऐसे में बीजेपी को कांग्रेस के उम्मीदवारों के नाम सामने नहीं आने से लोकसभावार रणनीति तय करने में समय लग रहा है। इसलिए बीजेपी को भी बेसब्री से कांग्रेस की सूची का इंतजार है।